CLOSE AD

Viral Video आम खाओ वरना जय श्री राम, ये बेच रही है या धमका रही है,महिला वेंडर का वायरल वीडियो

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Viral Video  सोशल मीडिया पर एक महिला वेंडर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने अनोखे और नाटकीय अंदाज़ में छत्तीसगढ़ी आम बेचते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो ने नेटिज़न्स को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया है, और लोग मजाक में पूछ रहे हैं, “ये महिला आम बेच रही है या धमकी दे रही है?” महिला का कॉन्फिडेंट अंदाज़ और डायलॉगबाज़ी ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, जिसे लोग ‘आम बेचने का नया तरीका’ बता रहे हैं।

एक दिन आपके पास भी दौलत होगा, शोहरत होगा 

वायरल वीडियो (Viral Video) में महिला बेहद आक्रामक और नाटकीय लहजे में आम बेचते हुए कहती है, “एक दिन आपके पास भी दौलत होगा, शोहरत होगा, पैसा होगा, नाम होगा, आपके जीवन में हसीन शाम होगा, हाथों में जाम होगा, वासना और काम होगा, लेकिन क्या आपके पास आम होगा? एक ठो नहीं होगा। तो आज ही खाइए सौ रुपये में डेढ़ किलो छत्तीसगढ़ी आम। अभी सस्ता है दाम, बताना था मेरा काम। खाना है तो खाइए आम, वरना जय श्री राम!”

महिला का बोलने का अनोखा अंदाज़ (Viral Video)

महिला का बोलने का अनोखा अंदाज़, चेहरे के भाव, और कैमरे की ओर देखकर प्रभावशाली ढंग से अपनी बात रखने का तरीका देखकर नेटिज़न्स हैरान हैं। वीडियो में साफ पता चलता है कि महिला को अपनी रिकॉर्डिंग का अंदाज़ा था, और उसने अपने एक्सप्रेशन्स को और भी नाटकीय बनाकर ग्राहकों का ध्यान खींचा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khabarwala24 (@khabarwala24)

सोशल मीडिया पर यूजर्स दे रहे प्रतिक्रियाएं (Viral Video)

यह वीडियो इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। नेटिज़न्स महिला के आत्मविश्वास और हास्य भरे अंदाज़ की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “एक ऑस्कर अवार्ड तो यह महिला भी डिज़र्व करती है!” वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, “डरिए मत, ये बहन आम बेच रही है! बस मार्केटिंग थोड़ी ज्यादा आक्रामक है।” कुछ लोगों ने इसे ‘नेटवर्क मार्केटिंग’ जैसा बताया, तो कुछ ने मजाक में पूछा, “ये आम बेच रही है या धमकी दे रही है?”

रचनात्मक मार्केटिंग का एक शानदार उदाहरण (Viral Video)

कई यूजर्स ने वीडियो को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करते हुए इसे ‘आम बेचने का नया तरीका’ करार दिया। एक यूजर ने टिप्पणी की, “महिला के डायलॉग्स और स्वैग के दम पर आम बेचने का अंदाज़ देखकर दंग रह गए!” यह वीडियो भारत की सड़कों पर रचनात्मक मार्केटिंग का एक शानदार उदाहरण बन गया है, जो स्थानीय संस्कृति की जीवंतता को दर्शाता है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News