CLOSE AD

Viral Video लाल साड़ी में भाभी जी का धमाकेदार डांस वायरल, “शानदार है भाभी!” – सोशल मीडिया पर तहलका

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi: Viral Video भारतीय सोशल मीडिया पर क्रिएटिविटी और एंटरटेनमेंट का बोलबाला है। कभी मजाकिया वीडियो, तो कभी किसी का अनोखा अंदाज इंटरनेट पर छा जाता है। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो धूम मचा रहा है, जिसमें लाल साड़ी पहने एक महिला (जिन्हें यूजर्स ‘भाभी जी’ कहकर पुकार रहे हैं) बड़े जज्बे और आत्मविश्वास के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। उनका यह एनर्जेटिक परफॉर्मेंस देखकर हर कोई फिदा हो गया है, और वीडियो ने देखते ही देखते लाखों व्यूज बटोर लिए हैं।

वीडियो की खासियत क्या है? (Viral Video)

वीडियो में महिला लाल साड़ी में कमाल के ठुमके लगा रही हैं। उनका डांस इतना ग्रेसफुल और फुल-ऑन एनर्जी वाला है कि देखने वाले बस तारीफ करते नहीं थक रहे। साड़ी की चमक-दमक और उनके मूव्स का कॉम्बिनेशन ऐसा है कि लगता है जैसे कोई प्रोफेशनल परफॉर्मर स्टेज पर उतर आई हो। यह वीडियो शादियों या पार्टियों के माहौल जैसा लगता है, जहां डांस फ्लोर पर सबका दिल जीत लिया जाता है।

एक्स पर वायरल, यूजर्स के रिएक्शन्स ने बढ़ाई धूम (Viral Video)

यह वीडियो सबसे पहले एक्स (पूर्व ट्विटर) पर @Mn0654 यूजर ने शेयर किया, जिनका नाम ‘mann ki baatten’ है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “Bhabhi ji ka dance shandaar hai”। 27 सितंबर 2025 को पोस्ट हुए इस वीडियो ने तुरंत ध्यान खींचा। हाल ही के दिनों में @Mn0654 ने कई ऐसे डांस वीडियोज शेयर किए हैं, जिनमें ‘भाभी जी’ थीम पर फोकस है, जैसे “Amezing dance” या “शादियों में माहौल तो bhabhi जी के डांस ने बना रखा है”।

भौजी ने तो भरी महफ़िल में आग लगा दी! (Viral Video)

पोस्ट के बाद इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स पर शेयरिंग का सिलसिला शुरू हो गया। व्यूज 50 हजार से ऊपर पहुंच चुके हैं, और लाइक्स-रिपोस्ट्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यूजर्स के कमेंट्स तो कमाल के हैं – कोई उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहा है, तो कोई मजाक में कह रहा है, “ये तो मुझसे भी अच्छा नाच रही हैं!” एक यूजर ने लिखा, “लगता है भाभी ने पहले से ही खास तैयारी कर रखी थी।” वहीं, दूसरे ने कहा, “आय हाय… भौजी ने तो भरी महफ़िल में आग लगा दी!” कुछ ने उनकी ड्रेसिंग सेंस की भी सराहना की, जैसे “लाल साड़ी में कमाल लग रही हो!”

सोशल मीडिया पर ऐसे वायरल कंटेंट की खासियत यही है कि लोग न सिर्फ देखते हैं, बल्कि अपनी राय भी शेयर करते हैं। इस वीडियो ने भी यही किया – आत्मविश्वास, स्टाइल और मस्ती का मिश्रण बनाकर सबको हंसाया-ताली बजवाया।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi  से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

-Advertisement-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-