Khabarwala 24 News New Delhi: house rate is just 90 rs आप जब भी कहीं सुकून भरी जगह पर घूमने जाते होंगे, तो दिमाग में ये ज़रूर आता होगा कि काश यहां हमेशा के लिए रह सकते! हालांकि ऐसा हो पाना संभव नहीं है क्योंकि नौकरी-बिजनेस और तमाम चीज़ें ऐसी होती हैं, जो हमें वहां शिफ्ट नहीं होने देतीं. सोचिए, अगर कोई आपको पैसे देकर यहां रहने का ऑफर दे, तो क्या आप इसे छोड़ेंगे?
लाजवाब आॅफर (house rate is just 90 rs)
खूबसूरत बीचेज़ से घिरी हुई जन्नत की जगह पर रहना कौन नहीं चाहेगा? फिर आपके रहने-खाने का भी बढ़िया इंतज़ाम हो जाए तो बहुत से लोग आज वहां शिफ्ट होने को तैयार हो जाएंगे। इटली का एक प्रांत ऐसा ही लाजवाब ऑफर दे रहा है, जो आपको चौंका देगा। जन्नत जैसी एक जगह पर बसने के लिए सरकार 27 लाख रुपये दे रही है।
खुद सरकार दे रही बसने के लिए पैसे (house rate is just 90 rs)
यूरोन्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक इटली के टस्कनी प्रांत में पलायन और घटती जनसंख्या की समस्या से परेशान सरकार एक बेहतरीन ऑफर सदे रही है। इसका नाम ‘Residency in the mountains 2024’ रखा गया है. इसके तहत अगर कोई इस प्रांत में अपना घर खरीदता है, तो उसे €10,000 से €30,000 यानि 9 लाख से लेकर 27 लाख रुपये तक मिलेंगे। जिस जगह पर घर ऑफर किया जा रहा है, वहां सिर्फ 119 लोग ही रहते हैं। टस्कन माउंटेंस इटली की कुछ सबसे सुंदर जगहों में से हैं, ऐसे में आप समझ सकते हैं कि यहां कितना प्राकृतिक सौंदर्य मौजूद होगा।
सिर्फ 90 रुपये में घर ! (house rate is just 90 rs)
प्रशासन ने गांवों में आबादी बढ़ाने के लिए ये स्कीम लॉन्च की है। इसके तहत सिर्फ 1 यूरो यानि 90 रुपये में आपको घर मिल सकते हैं। हालांकि इसके साथ कुछ शर्तें भी जुड़ी हुई हैं। इस स्कीम के लिए एप्लाई करने वाले का इटैलियन या फिर यूरोपियन यूनियन का नागरिक होना ज़रूरी है। बाहर के लोगों को 10 साल का रेसिडेंशियल परमिट लेना होगा। घर के रेनोवेशन के लिए जो पैसे लगेंगे, उसका 50 फीसदी ही सरकार की ओर से मिलेगा। इस पूरे ऑफर का मकसद ही लोकल इकोनॉमी को बढ़ाना है क्योंकि जब लोग बसेंगे, तो रोज़गार भी बढ़ेगा।