Khabarwala 24 News New Delhi : Ajab Gajab Weird News आपको यह सुनकर थोड़ा अजीब लगेगा कि एक विशाल मंदिर का निर्माण एक भूत ने सिर्फ एक रात में कर दिया। आपको बता दें कि एक रात में भूतों द्वारा निर्मित यह मंदिर भगवान शिव का है, असल में भगवान शिव की पूजा सभी करते हैं, चाहे वह देवता हो या राक्षस, इसीलिए सभी लोग उनकी समान रूप से पूजा करते आ रहे हैं।
अधूरा रह गया मंदिर का कार्य (Ajab Gajab Weird News)
इस मंदिर का निर्माण भी भूतों ने भगवान शिव की पूजा करने के लिए करवाया था लेकिन इसका कार्य अधूरा रह गया और तब से यह अधूरा ही है। यह मंदिर गुजरात के काठियावाड़ का नवलखा मंदिर है। इस जगह की खूबसूरती देखकर आपका मन मोहित हो जाएगा। मंदिर का निर्माण 250 वर्ष पूर्व बाबरा भूत ने करवाया था,
नवलखा मंदिर का जीर्णोद्धार (Ajab Gajab Weird News)
यह नवलखा मंदिर सोमनाथ के ज्योतिर्लिंग के समान बहुत ऊंचा है, जिसका जीर्णोद्धार किया गया है। यह मंदिर भले ही किसी भूत द्वारा बनाया गया हो, लेकिन इसकी खूबसूरती दर्शनीय है। इस मंदिर की खास बात यह है कि इस मंदिर में आपको खुजरा और सोमनाथ दोनों की वास्तुकला देखने को मिलती है।