खबरवाला 24 न्यूज धौलाना : अधिवक्ताओं की हड़ताल 15 वें दिन भी जारी रही। बैनामा सहित विभिन्न कार्य बाधित पड़े हैं। जिससे लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है। विभिन्न न्यायालय में वाद संबंधित मामलों में सुनवाई नहीं पा रही है। वादकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
विगत 26 जनवरी से तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग को लेकर अधिवक्ता पर हड़ताल पर हैं। बृहस्पतिवार को भी अधिवक्ता हड़ताल पर रहे और तहसील परिसर में धरना देते हुए तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी की। हड़ताल के कारण रजिस्ट्री कार्यालय , न्यायालय उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार का संपूर्ण कार्यबंदी रही। इस दौरान अधिवक्ताओं ने आंदोलन की आगामी रणनीति बनाई। इस अवसर पर अनिल शर्मा, रणदीप राघव , मनोज तोमर, सुबोध तोमर, विक्रम तोमर, गजेंद्र पाल सिंह समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।