नई दिल्ली, 6 सितंबर (khabarwala24)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने उत्तर प्रदेश में 110 मेगावाट (एसी) का ग्रिड कनेक्टेड सौर पीवी (फोटोवोल्टिक) पावर संयंत्र स्थापित करने के लिए ऑनलाइन निविदाएं आमंत्रित की हैं। यह पहल दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर को हरित ऊर्जा से संचालित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
इस संयंत्र से उत्पन्न बिजली का उपयोग विशेष रूप से ट्रेनों के परिचालन, स्टेशनों और डिपो की आवश्यकताओं को पूरा करने में होगा। जानकारी के अनुसार, इस परियोजना के माध्यम से नमो भारत कॉरिडोर की कुल ऊर्जा खपत का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा नवीकरणीय स्रोतों से पूरा किया जाएगा।
एनसीआरटीसी का लक्ष्य आने वाले समय में कॉरिडोर की 70 प्रतिशत बिजली की आवश्यकता सौर ऊर्जा से पूरा करना है। इसके लिए पहले से ही स्टेशनों और डिपो की छतों पर 15 मेगावाट की क्षमता के रूफटॉप सौर प्लांट लगाए जा रहे हैं। परियोजना कैप्टिव मोड में स्थापित होगी, यानी इससे उत्पन्न ऊर्जा सिर्फ एनसीआरटीसी के उपयोग में आएगी। 82 किलोमीटर लंबे नमो भारत कॉरिडोर के संचालन में बिजली खर्च का अनुमानित हिस्सा 30 से 35 प्रतिशत तक होता है।
नए संयंत्र से यह खर्च काफी हद तक कम होने की संभावना है। पर्यावरणीय दृष्टिकोण से यह परियोजना बेहद अहम मानी जा रही है। अनुमान है कि इससे हर साल करीब 1,77,000 टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आएगी। यह न सिर्फ जलवायु परिवर्तन से निपटने की दिशा में योगदान देगा, बल्कि शहरी इलाकों में वायु प्रदूषण को भी कम करेगा।
एनसीआरटीसी ने इस परियोजना को लागू करने के लिए योग्य और अनुभवी सौर ऊर्जा डेवलपर से निविदाएं आमंत्रित की हैं। संयंत्र उत्तर प्रदेश के किसी भी हिस्से में स्थापित किया जा सकता है और इसे राज्य ग्रिड से जोड़ा जाएगा। इसके बाद ग्रिड के माध्यम से कॉरिडोर पर बने रिसीविंग सब-स्टेशनों तक बिजली पहुंचाई जाएगी।
पीकेटी/डीकेपी
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।