Khabarwala 24 News Hapur: Railway News नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारतीय रेलवे ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के ठहराव में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इसके तहत गरीब रथ एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनों का ठहराव अब नई दिल्ली के बजाय दिल्ली रेलवे स्टेशन पर होगा। साथ ही, कई ट्रेनों की देरी ने दैनिक यात्रियों में रोष पैदा कर दिया है। रेलवे अधिकारियों ने जल्द सुधार का आश्वासन दिया है।
ठहराव में बदलाव का विवरण (Railway News )
रेलवे ने नई दिल्ली स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन के लिए निम्नलिखित बदलाव लागू किए हैं:
- 12204 गरीब रथ एक्सप्रेस (अमृतसर-सहरसा): यह ट्रेन अमृतसर से अंबाला कैंट के रास्ते हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचती थी और पहले नई दिल्ली में रुकती थी। 17 अगस्त 2025 से इसका ठहराव दिल्ली रेलवे स्टेशन पर होगा।
- 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस (सहरसा-अमृतसर): यह ट्रेन दोपहर 12:25 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचती है और 2 मिनट के ठहराव के बाद नई दिल्ली के लिए रवाना होती थी। 18 अगस्त 2025 से इसका ठहराव भी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर होगा।
- बुलंदशहर-तिलक ब्रिज शटल पैसेंजर: यह ट्रेन सुबह 6:35 बजे हापुड़ पहुंचती है और 5 मिनट के ठहराव के बाद पिलखुवा के लिए रवाना होती है। शनिवार को यह ट्रेन 3 घंटे देरी से 9:35 बजे पहुंची और 17 मिनट के ठहराव के बाद 9:52 बजे पिलखुवा के लिए रवाना हुई।
ट्रेनों की देरी से यात्री परेशान (Railway News )
हापुड़ रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कई अन्य ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों में नाराजगी है। देरी की स्थिति निम्नलिखित है:
- नौचंदी एक्सप्रेस (प्रयागराज-सहारनपुर): 4 घंटे की देरी।
- स्पेशल ट्रेन (वाराणसी जंक्शन-दिल्ली जंक्शन): 4 घंटे की देरी।
- मेमू पैसेंजर (मुरादाबाद-गाजियाबाद): 2 घंटे की देरी।
- आला हजरत एक्सप्रेस (बरेली-भुज): 40 मिनट की देरी।
- पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस (कोटद्वार-दिल्ली जंक्शन): 30 मिनट की देरी।
रेलवे का बयान (Railway News )
रेलवे अधिकारियों ने देरी के लिए पीछे से ट्रेनों के संचालन में देरी को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि ट्रेनें शुरुआती स्टेशनों से ही देरी से चल रही हैं, जिसका असर हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी पड़ रहा है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि ट्रेनों के संचालन में सुधार के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
यात्रियों पर प्रभाव (Railway News )
ठहराव में बदलाव और ट्रेनों की देरी ने हापुड़ और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को प्रभावित किया है। विशेष रूप से दैनिक यात्री और नौकरीपेशा लोग इस बदलाव और देरी से परेशान हैं। कई यात्रियों ने रेलवे से समयबद्धता सुनिश्चित करने और ठहराव के बदलाव की जानकारी पहले से देने की मांग की है। शटल ट्रेन के यात्री पहले से ही ट्रेन का संचालन समय से न होने से परेशान है। समय से वह अपने गंतव्य पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। शिकायत करने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं है। इसको लेकर दैनिक यात्रियों में रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि अन्य ट्रेनों को निकलने के लिए शटल ट्रेन को रास्ते में ही रोक दिया जाता है।


Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।