Khabarwala24 News Bride-Groom Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन शादी-ब्याह के मजेदार वीडियो viral हो जाते हैं। कुछ वीडियो दिल को छू लेते हैं, तो कुछ अपने अतरंगी अंदाज से हंसी के ठहाके लगवाते हैं। ऐसा ही एक video इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक दूल्हे ने ढोल की थाप पर ऐसा डांस किया कि दुल्हन को अपनी चप्पल तक उतारनी पड़ गई। इस वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। यह bride-groom dance video लोगों के बीच खूब चर्चा बटोर रहा है।
दूल्हे का जोश: ढोल पर थिरके बिना रुके (Viral Video)
इस वायरल वीडियो में एक शादी समारोह का मस्ती भरा माहौल देखने को मिलता है। दूल्हा अपनी शादी के जश्न में इस कदर मगन है कि वो ढोल की तेज बीट्स पर जमकर थिरकता नजर आता है। अपने खास दिन को memorable बनाने के लिए वो बिना किसी परवाह के अपने अनोखे अंदाज में नाचते हुए अपनी दुल्हन की ओर बढ़ता है। उसकी excitement देखकर लगता है मानो वो इस पल का बरसों से इंतजार कर रहा था। दूल्हे का यह energetic dance हर किसी को हैरान कर देता है।
दुल्हन ने निकाली चप्पल: फिर शुरू हुआ असली खेल
दूल्हा ढोल की बीट्स पर थिरकते हुए अपनी दुल्हन के पास पहुंचता है और उसे इशारे से डांस में join करने को कहता है। खास बात यह है कि दुल्हन भारतीय नहीं, बल्कि African है। पहले तो वो थोड़ा हिचकिचाती है, लेकिन फिर दूल्हे के जोश को देखकर वो भी डांस फ्लोर पर उतर आती है। ढोल की तेज बीट्स पर अपने steps को match करने में उसे थोड़ी दिक्कत होती है। तभी दुल्हन रुकती है और बड़े ही dramatic अंदाज में अपनी चप्पल उतार फेंकती है। यह moment वीडियो का सबसे मजेदार हिस्सा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है।
दुल्हन का धमाकेदार डांस: बारातियों की नजरें टिकीं
चप्पल उतारने के बाद दुल्हन का जोश देखते ही बनता है। वो पूरे enthusiasm के साथ अपने दूल्हे के साथ डांस करती है। उसका कमर मटकाने का अंदाज इतना शानदार है कि बाराती उससे नजरें ही नहीं हटा पाते। दुल्हन का यह confident dance हर किसी को लोटपोट कर देता है। यह bride-groom chemistry इतनी जबरदस्त है कि वीडियो देखने वाले भी उनकी energy से impressed हो जाते हैं।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो: यूजर्स के मजेदार कमेंट्स
यह वीडियो एक Instagram यूजर ने शेयर किया है, जिसके caption में लिखा है, “A beautiful and charming African bride marries an Indian groom. Watch till the end!” इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और इसे ढेर सारे likes मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स के reactions की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, “जब उसने चप्पल उतारी, फिर तो गेम ओवर हो गया!” दूसरे ने कहा, “जब वो आपकी energy match कर ले, तब बात बनती है।” एक और यूजर ने कमेंट किया, “चप्पल उतारने का style ही अलग था, मजा आ गया।” कई यूजर्स ने इस जोड़ी की chemistry की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी energy एकदम perfect match है।
क्यों है यह वीडियो इतना खास? (Viral Video)
यह वीडियो न सिर्फ entertaining है, बल्कि यह दो अलग-अलग cultures के मिलन को भी दर्शाता है। दूल्हे और दुल्हन का आपसी तालमेल और उनकी मस्ती भरी chemistry इस वीडियो को और भी खास बनाती है। यह Indian-African wedding video सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है। अगर आप भी इस मजेदार bride-groom dance को देखना चाहते हैं, तो इसे miss न करें। यह वीडियो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा और साथ ही इस खूबसूरत जोड़ी की energy से आप भी charge हो जाएंगे।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।