Khabarwala 24 News Hapur: Hapur उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) जिले के गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के गांव हसूपुर में रविवार देर रात तेज बारिश के कारण एक जर्जर कच्चा मकान ढह गया, जिससे एक ही परिवार के छह लोग मलबे में दब गए। हादसे में आठ माह की गर्भवती महिला रीना सहित अन्य घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से सभी को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। प्रशासन ने मकान की जर्जर स्थिति को हादसे का प्रमुख कारण बताया है।
रात 3 बजे मची चीख-पुकार (Hapur)
जानकारी के अनुसार, श्यामलाल पुत्र रंजीत अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में सो रहे थे। श्यामलाल बरामदे में थे, जबकि उनकी पत्नी रीना (आठ माह की गर्भवती), बेटियां साक्षी, अनाया, प्रिया, बेटा लाला, और साले की पत्नी अंदर के कमरे में सो रही थीं। रविवार रात करीब 3 बजे तेज बारिश के बीच मकान की छत और दीवारें अचानक भरभराकर गिर गईं। मलबे में दबने से सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और 112 पुलिस सेवा को सूचना दी। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, और सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। गर्भवती महिला रीना की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है।
प्रशासन की कार्रवाई और जांच (Hapur)
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अंकित कुमार वर्मा, गढ़ कोतवाली पुलिस, और तहसील प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। घटनास्थल की घेराबंदी कर प्रारंभिक जांच शुरू की गई। एसडीएम अंकित वर्मा ने बताया, “प्रथम दृष्टया मकान की हालत बहुत जर्जर थी, और भारी बारिश के कारण यह हादसा हुआ। पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है, और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।