Khabarwala 24 News Hapur: Hapur लाइन पार क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती और कम वोल्टेज की समस्या ने हजारों उपभोक्ताओं का जीना मुहाल कर दिया है। रविवार रात आवास विकास कॉलोनी, सर्वोदय कॉलोनी, अमृत विहार, गांधी विहार, दोयमी रोड, मिथलेश विहार, पंचवटी, वैशाली सहित कई मोहल्लों में बिजली की आंखमिचौली और कम वोल्टेज ने लोगों को परेशान किया। बिजली कब जाएगी और कब आएगी, इसकी कोई पूर्व सूचना नहीं दी जाती, जिससे स्थानीय लोग बेहद नाराज हैं। गर्मी और उमस के बीच बिजली की अनियमित आपूर्ति ने रहवासियों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। वहीं निगम के अधिकारियों का कहना है कि उपभोक्ताओं को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। समस्या का समाधान कराया जाएगा।
कटौती से हो रही दिक्कत (Hapur)
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली कटौती की कोई निश्चित समय-सारिणी नहीं है, जिसके कारण दैनिक कार्यों में बाधा आ रही है। घरों में पंखे, कूलर और अन्य बिजली उपकरण कम वोल्टेज के कारण ठीक से काम नहीं कर रहे, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को खासा दिक्कत हो रही है। कई रहवासियों ने बताया कि रात के समय बिजली गुल होने से नींद में खलल पड़ रहा है, और गर्मी के कारण रातें और भी असहनीय हो रही हैं। कुछ लोगों ने यह भी शिकायत की कि बिजली विभाग के कर्मचारी शिकायतों पर ध्यान नहीं देते और फोन उठाने में भी लापरवाही बरतते हैं।
जोरदार किया प्रदर्शन (Hapur)
सोमवार को गुस्साए उपभोक्ताओं ने अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाओं और पुरुषों की भीड़ ने बिजली कटौती के खिलाफ नारेबाजी की और जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही है। मौके पर निगम के कोई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद नहीं थे, जिससे लोगों का गुस्सा और भड़क गया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू करेंगे।
Hapur में लाइन पार क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान, अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन#Hapur #hapurnews #PowerCuts #electricity #electricitcut #ElectricityIssue #ElectricityProblem #HapurElectricity #Protests pic.twitter.com/ZkqcGAEhRY
— khabarwala24 (@khabarwala24) July 28, 2025

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।