Khabarwala24 News Vande Bharat Express: मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन का संचालन अब हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव के साथ शुरू हो गया है। यह निर्णय 27 जुलाई 2025 से प्रभावी होगा, जिससे मुरादाबाद, बरेली, और लखनऊ की यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
अगले महीने, यानी 27 अगस्त 2025 से, इस ट्रेन का संचालन श्री अयोध्या धाम होते हुए वाराणसी तक विस्तारित किया जाएगा, जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पूर्वी उत्तर प्रदेश तक कनेक्टिविटी और मजबूत होगी। इस नई पहल का उद्घाटन रविवार सुबह हापुड़ रेलवे स्टेशन पर जिला प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल, मेरठ-हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण गोविल, और रेलवे अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा।
स्थानीय मांगों का सम्मान (Vande Bharat Express)
पिछले वर्ष 31 अगस्त 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का शुभारंभ किया गया था। हालांकि, उस समय हापुड़ रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव नहीं था, जिसके कारण स्थानीय यात्रियों और जनप्रतिनिधियों में निराशा थी। हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बागपत, और बुलंदशहर के यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री और मुजफ्फरनगर सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से हापुड़ में ठहराव और ट्रेन के वाराणसी तक विस्तार की मांग की थी। इस मांग को स्वीकार करते हुए रेल मंत्रालय ने हापुड़ में दो मिनट के ठहराव और ट्रेन के विस्तार को मंजूरी दी।
उद्घाटन समारोह की तैयारियां (Vande Bharat Express)
हापुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर 27 जुलाई को सुबह 6:30 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित होगा। इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल, सांसद अरुण गोविल, गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग, अमरोहा सांसद कंवर सिंह तंवर, हापुड़ विधायक विजयपाल आढ़ती, धौलाना विधायक धर्मेश तोमर, और गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया उपस्थित रहेंगे। मुरादाबाद रेल मंडल के डीआरएम राजकुमार भी इस समारोह में शामिल होंगे। समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुरादाबाद मंडल के डीसीएम रिजवान रजा रिजवी ने शनिवार को स्टेशन का निरीक्षण किया।
Vande Bharat Express ट्रेन का समय-सारिणी
मुरादाबाद रेल मंडल के सीएमआई रोहित गुप्ता के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) मेरठ से सुबह 6:35 बजे प्रस्थान करेगी और 7:08 बजे हापुड़ पहुंचेगी। दो मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, और लखनऊ के लिए रवाना होगी। वापसी में यह ट्रेन लखनऊ से चलकर रात 8:58 बजे हापुड़ पहुंचेगी और मेरठ के लिए प्रस्थान करेगी। 27 अगस्त से ट्रेन का संचालन वाराणसी तक विस्तारित होगा, जिसमें अयोध्या धाम और वाराणसी के लिए स्टॉपेज शामिल होंगे।
यह ट्रेन मेरठ से सुबह 6:35 बजे शुरू होकर मुरादाबाद (8:40 बजे), बरेली (10:11 बजे), लखनऊ (1:55 बजे), और अयोध्या धाम (3:55 बजे) होते हुए वाराणसी कैंट (6:25 बजे) पहुंचेगी। वापसी में यह वाराणसी से सुबह 9:10 बजे शुरू होकर मेरठ 9:05 बजे पहुंचेगी।
क्षेत्रीय विकास में योगदान
इस पहल से न केवल हापुड़ और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को लाभ होगा, बल्कि अयोध्या और वाराणसी जैसे धार्मिक स्थलों की यात्रा भी आसान होगी। रेलवे के इस कदम को स्थानीय व्यापारियों, अधिवक्ताओं, और यात्रियों ने सराहा है, और इसे क्षेत्र के विकास और कनेक्टिविटी में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।