Khabarwala 24 News Lucknow: UP News उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को शक्ति भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में बिजली कटौती और जन सुविधाओं की बदहाल स्थिति पर पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। बैठक में पावर कॉरपोरेशन चेयरमैन से लेकर अधिशासी अभियंता स्तर तक के अधिकारी मौजूद थे।
जनता की परेशानी पर नाराजगी (UP News)
मंत्री ने अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा, “आप लोग आंख-कान बंद किए बैठे हैं। बिजली आपूर्ति न होने से जनता परेशान है। यह कोई दुकान नहीं है कि सिर्फ बिल वसूली से मतलब हो। यह जनसेवा है।” शर्मा ने हाल ही में कई जिलों का दौरा करने के बाद जमीनी हकीकत का हवाला देते हुए कहा कि बिजली आपूर्ति की स्थिति दयनीय है। उन्होंने अधिकारियों को फील्ड में जाकर वास्तविक स्थिति का जायजा लेने का आदेश दिया।
पुलिस से भी खराब काम (UP News)
ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों की कार्यशैली पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, “पुलिस से भी खराब काम है आप लोगों का। झूठी रिपोर्ट नीचे से आती है और वही आप ऊपर तक भेजते हैं।” उन्होंने पूरे फीडर या गांव की बिजली काटने जैसे मामलों पर सवाल उठाया और कहा कि समय पर बिल देने वाले उपभोक्ताओं को क्यों सजा दी जा रही है? जले हुए ट्रांसफार्मर न बदलने और उच्चीकरण न करने को अन्याय करार देते हुए उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि बिजली विभाग ने हमें बदनाम करने की सुपारी ले ली है।”
गलत बिल और भ्रष्टाचार पर गुस्सा (UP News)
मंत्री ने गलत बिजली बिलों के मुद्दे पर भी कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा, “कंप्यूटर के जमाने में एक सामान्य आदमी का 72 करोड़ रुपये का बिल आ जाता है। इसे ठीक करने के नाम पर पैसे वसूले जाते हैं।” उन्होंने विजिलेंस छापों पर भी सवाल उठाए, जहां बड़ी चोरी को नजरअंदाज कर छोटे मामलों में एफआईआर के नाम पर उगाही की जा रही है।
मौखिक नहीं, लिखित आदेश (UP News)
शर्मा ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मैं मौखिक कह-कहकर थक गया हूं। मेरी सारी बातें हर्फ दर हर्फ लिखी जाएं। आप लोग मेरी बात सुनकर कहीं और से संचालित होकर उल्टा करते हैं। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि वह जनता और विधान सभा के प्रति जवाबदेह हैं। संविदा कर्मचारियों को निकालने, फोन न उठाने और बिजली दुर्घटनाओं जैसे मुद्दों पर भी उन्होंने अधिकारियों को आड़े हाथों लिया।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।