Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचरा में गुरुवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में चचेरे भाई सौरभ ने अपने चचेरे भाई अमित की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी सौरभ को हिरासत में ले लिया और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और मृतक के परिवार को सूचित किया गया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पुलिस के अनुसार, मृतक अमित और सौरभ, दोनों गांव मोहम्मदपुर खुड़लिया के निवासी, शेखपुर खिचरा में अफसर के मकान में किराए पर रहते थे और औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरी करते थे। गुरुवार सुबह दोनों ने साथ में शराब पी थी। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि शराब पीने के बाद रुपये के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि सौरभ ने घर में रखा धारदार हथियार उठाया और अमित की गर्दन पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल अमित को सौरभ अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजन में मचा कोहराम (Hapur)
मृतक के परिवार में उसकी हत्या की खबर सुनकर कोहराम मच गया। परिवार वालों को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि अमित की हत्या उसका चचेरा भाई सौरभ करेगा। घटना ने पूरे गांव शोक की लहर दौड़ गई।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी (Hapur)
थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि हत्यारोपी सौरभ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की हर बिंदु पर जांच जारी है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।