Khabarwala 24 News Hapur: Hapur लायंस क्लब की एक बैठक में वर्ष 2024-25 की पुरानी कार्यकारिणी ने वर्ष 2025-26 की नवीन कार्यकारिणी को कार्यभार हस्तांतरित किया। यह अवसर क्लब के लिए नए उत्साह, संकल्पों और सेवा भाव को सशक्त करने का प्रतीक बना। बैठक में सभी सम्मानित बोर्ड सदस्य उपस्थित थे।
कार्यभार सौंप दी शुभकामनाएं (Hapur)
पुरानी कार्यकारिणी के अध्यक्ष लायन अखिलेश गर्ग, सचिव लायन विजय कृषक, और कोषाध्यक्ष लायन सौरभ अग्रवाल ने अपने कार्यकाल का हिसाब-किताब बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके बाद उन्होंने नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष लायन अशोक चौकड़यात, सचिव लायन प्रणव आर्य (CA), और कोषाध्यक्ष लायन अनुज जैन को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया और कार्यभार सौंपते हुए शुभकामनाएँ दीं।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने आभार किया व्यक्त (Hapur)
नव-निर्वाचित अध्यक्ष लायन अशोक चौकड़यात ने बोर्ड सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आपके विश्वास ने हमें प्रेरित किया है। हम क्लब की गरिमा और सेवा परंपरा को नई ऊँचाइयों तक ले जाएँगे।” उन्होंने आगामी वर्ष के बजट, सेवा प्रकल्पों, और गतिविधियों की रूपरेखा पर चर्चा की। साथ ही, 27 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाले तीज महोत्सव को हर्षोल्लास से मनाने की घोषणा की और सभी सदस्यों से परिवार सहित इसमें भाग लेने का आह्वान किया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर बोर्ड सदस्यों में विजय गोयल, विजय अग्रवाल, प्रमोद गर्ग, आनंद प्रकाश आर्य, अशोक गुप्ता, राजेन्द्र अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, अतुल गुप्ता, नीलकमल कोहली, संजय कृपाल, सुबोध आर्य, अनिल टीटू, संजीव गोयल, राकेश वर्मा, अनिल अग्रवाल, लायन डॉ. डी.के. वशिष्ठ, डॉ. दुष्यंत बंसल, अतुल गोयल, सचिन सिंहल, सुभाष अग्रवाल, आदित्य गोयल, अजय कुमार मित्तल, लायन चक्रवर्ती गर्ग, लायन नरेश शर्मा, राजीव कुमार सिंघल आदि उपस्थित थे।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।