Khabarwala 24 News Hapur: Hapur उत्तर प्रदेश: जनपद हापुड़ के सिम्भावली थाना क्षेत्र में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में 20 हजार रुपये का इनामी अपराधी गुल्लू पुत्र आसू उर्फ आस मोहम्मद घायल हो गया। उसे तत्काल गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पुलिस के अनुसार, यह घटना सिम्भावली थाना क्षेत्र में रूटीन चेकिंग के दौरान हुई। एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन बदमाश ने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से गुल्लू घायल हो गया और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से अवैध असलहा, जिंदा व खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।
शातिर अपराधी है गुल्लू (Hapur)
गिरफ्तार बदमाश गुल्लू, निवासी ग्राम शेखपुर खिचरा, थाना धौलाना, हापुड़, एक कुख्यात अपराधी है। वह थाना सिम्भावली में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ गोकशी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गुल्लू एक संगठित अपराधी गिरोह से भी जुड़ा हो सकता है, जिसकी जांच जारी है।
घायल बदमाश का इलाज (Hapur)
घायल गुल्लू को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, उसकी हालत स्थिर है और वह चिकित्सकीय निगरानी में है। घटना के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।