Khabarwala24 News Hapur: यूपी के जनपद Hapur में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब हापुड़ गौरव ने लाइफ लाइन हॉस्पिटल में एक भव्य समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर शहर के प्रमुख चिकित्सकों डॉ. नीता शर्मा, डॉ. आर.डी. शर्मा, और डॉ. जूही शर्मा को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
चिकित्सकों की सेवा की सराहना (Hapur)
कार्यक्रम में लायंस क्लब हापुड़ गौरव की अध्यक्ष श्रुति शर्मा ने चिकित्सकों की भूमिका को भगवान के समान बताया। उन्होंने कहा, डॉक्टर भगवान का स्वरूप होते हैं। उनके हाथों में जीवनदायी शक्ति होती है, जो न केवल मरीजों को ठीक करती है, बल्कि समाज में आशा और विश्वास का संचार भी करती है।
चिकित्सकों के प्रयासों की सराहना (Hapur)
डॉ. अराधना बाजपेई ने अपने संबोधन में चिकित्सकों के प्रति समाज की भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा डॉक्टर एक ऐसा नाम है, जिसे सुनते ही हमारे मन में श्रद्धा और विश्वास की भावना जाग उठती है। वे न केवल बीमारियों का इलाज करते हैं, बल्कि मरीजों के मन में आशा का संचार भी करते हैं। उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान चिकित्सकों के अथक प्रयासों की भी सराहना की।
मरीजों को हिम्मत और विश्वास देते हैं (Hapur)
क्लब की वरिष्ठ पदाधिकारी सिमरन गोयल और पारुल जिंदल ने चिकित्सकों की भूमिका को और विस्तार से समझाया। सिमरन गोयल ने कहा एक डॉक्टर का कार्य सिर्फ शारीरिक उपचार तक सीमित नहीं होता। वे मानसिक रूप से टूट चुके मरीजों को हिम्मत और विश्वास देते हैं। पारुल जिंदल ने कहा कि चिकित्सकों का समर्पण समाज के लिए एक मिसाल है। उनका योगदान केवल अस्पतालों तक नहीं, बल्कि पूरे समुदाय के उत्थान में दिखाई देता है।
मरीज के चेहरे पर राहत की झलक लाते हैं
कोषाध्यक्ष रेखा सिंह और पीआरओ डॉ. प्रेमलता तिवारी ने भी चिकित्सकों की संवेदनशीलता पर प्रकाश डाला। रेखा सिंह ने कहा, डॉक्टर की एक मुस्कान और सकारात्मक शब्द मरीज के चेहरे पर राहत की झलक ला सकते हैं। डॉ. प्रेमलता तिवारी ने कहा कि चिकित्सकों का धैर्य और उनकी सकारात्मक ऊर्जा मरीजों के लिए जीवन रक्षक साबित होती है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।