Weather Today दिल्ली से लेकर यूपी तक बारिश का अलर्ट, गर्मी से मिलेगी राहत, जानिए देशभर के मौसम का हाल

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News: Weather Today दिल्ली एनसीआर में बीते 24 घंटे के दौरान हुई जोरदार प्री- मानसून की बारिश की वजह से अब उमस नहीं है और न ही कोई गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। मौसम के बदलाव आने से लोगों को राहत मिली है और मौसम सुहावना हो गया है। बादलों की आवाजाही और ठंडी हवाओं ने मानसून आने की खुशखबरी भी दिल्ली एनसीआर के लोगों को दे दी है।

प्री-मानसून की बारिश राहत बनकर बरसी (Weather Today)

बेसब्री से मौसम का इंतजार कर रहे दिल्ली एनसीआर के लोगों पर प्री-मानसून की बारिश राहत बनकर बरसी है और खास बात यह है कि कुछ ही घंटे की इस बारिश ने दिल्ली एनसीआर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा दिया है, जोकि एक बड़ी राहत है और तो और अब फिलहाल आने वाले दिनों में हीटवेव चलने की कोई संभावना नहीं है और न ही भीषण गर्मी का सामना दिल्ली एनसीआर के लोगों को करना पड़ेगा। क्योंकि अब दिल्ली एनसीआर के लोगों के शुरू हो चुके हैं अच्छे दिन। इसके अलावा असम, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा समेत कई राज्यों में बारिश के आसार हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का हाल इस प्रकार है:

दिल्ली में फिर बिगड़ेगा मौसम (Weather Today)

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में आज भी बादल रहेंगे। तेज हवाएं चलती रहेंगी। मौसम देर शाम बिगड़ जाएगा. 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आएगा और इसके बाद बारिश का दौर शुरू होगा। आज बारिश का येलो अलर्ट भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया है।

नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली में आज फिर शाम को मौसम बिगड़ेगा। ऐसे में अगर आप ऑफिस से घर के लिए निकलें तो बेहद सावधानी के साथ निकलें या अपने साथ छाता लेकर जरूर जाएं, क्योंकि देर शाम शुरू होने वाला बारिश का दौर देर रात तक जारी रहेगा। फिलहाल आज दिन भर बादल रहेंगे और ठंडी हवाएं चलती रहेंगी।

मानसून अब दूर नहीं (Weather Today)

मौसम विभाग के अनुसार प्री-मानसून की बारिश का दौर पूरे दिल्ली एनसीआर में शुरू हो चुका है और यह दौर 23 जून तक जारी रहेगा और इस सप्ताह के अंत तक मानसून भी दिल्ली एनसीआर में मानसून कभी भी दस्तक दे सकता है। मानसून के दस्तक देने के बाद शुरू होगा जोरदार बारिश का दौर, जोकि लगातार जुलाई तक जारी रहेगा और अच्छी बारिश इस बार होने का पूर्वानुमान है।

फिलहाल कल दिल्ली में 28.4 एमएम तक बारिश रिकार्ड की गई है और फिलहाल अब मानसून की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। मानसून की मॉनिटरिंग जारी है। अभी तारीख पर कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन मानसून जल्द ही अब दस्तक दे सकता है।

यूपी में होगी झमाझम बारिश, 19 जून से मानसून की एंट्री (Weather Today)

उत्तर प्रदेश में मौसम एकदम पलट गया है। मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई, जिससे गर्मी अब छू मंतर होने लगी है। दो दिनों में तापमान में भी गिरावट आई है। इस बीच मौसम विभाग ने अच्छी खबर दी है। इस बार समय से पहले मानसून यूपी में दस्तक देने जा रहा है। 19 जून से मानसून सक्रिय हो रहा है।

आने वाले दिनों में प्रदेश के तमाम हिस्सों में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश होगी। पूर्वी यूपी के कई इलाकों में भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी के कई जिलों में आज (बुधवार) कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी में भारी बारिश का अलर्ट (Weather Today)

वहीं पूर्वी हिस्से में बंगाल की खाड़ी से हवा का दवाब क्षेत्र बन रहा है, जिसकी वजह से अगले दो दिनों में यहां के कई जिलों में भारी से भारी बारिश होगी है। इस दौरान वज्रपात और 40-50 किमी की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके बाद इसका दायरा मध्य से पश्चिमी यूपी तक पहुंचेगा और 19-20 जून को पूरे प्रदेश में जोरदार बारिश होगी।

यूपी में 19 जून से मानसून की एंट्री (Weather Today)

यूपी में 19 जून से मानसून की एंट्री हो जाएगी। इसके बाद 22 जून तक प्रदेश के दोनों संभागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश का भी अनुमान है। आंधी-पानी की वजह से तापमान में भी अच्छी-खासी गिरावट आई है। अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस पारा कम हो सकता है। मंगलवार को उरई में सबसे अधिक तापमान 42.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं बांदा, प्रयागराज, वाराणसी और गाजीपुर सबसे गर्म जिले रहे।

यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट (Weather Today)

यूपी में आज शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, एटा, हाथरस, अलीगढ़ और मथुरा में एक या दो जगहों पर आज बारिश हो सकती है, जबकि सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, कानपुर, फतेहपुर, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली और अमेठी में कुछ स्थानों पर आज बारिश होगी।

वहीं लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर. प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, जौनपुर, संत रविदास नगर और वाराणसी में अनेक स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मीरजापुर और सोनभद्र में लगभग सभी स्थानों पर बहुत भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।

साउथ कन्नड़ में भारी बारिश से तबाही (Weather Today)

कर्नाटक में भारी वर्षा को लेकर दक्षिण कन्नड़ क्षेत्र के लिए जारी ‘रेड अलर्ट’ के बीच मूसलधार बारिश ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है। पिछले 24 घंटे में जिले में सामान्य से दोगुनी से भी अधिक बारिश दर्ज की गई जिससे कई स्थानों पर जलभराव, घरों को नुकसान और बुनियादी ढांचे को भारी क्षति पहुंची है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नेत्रावती नदी पर बने थुम्बे बांध के सभी 28 गेट खोल दिए गए हैं। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे जारी स्थिति रिपोर्ट के अनुसार जिले में पिछले 24 घंटे में औसत 80.3 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि सामान्य वर्षा 35.0 मिलीमीटर होती है जिसके चलते सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। मूडबिद्री तालुक में सर्वाधिक 111.1 मिलीमीटर और सुल्लिया में 100.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में बुधवार से शनिवार तक जनजातीय जिलों किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर 12 जिलों में से अधिकतर में गरज चमक के साथ बारिश के लिए एक और ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को सिरमौर और मंडी जिलों में भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है।

असम-मेघालय दो दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट

असम और मेघालय में अगले दो दिनों में बिजली चमकने और गड़गड़ाहट के साथ-साथ अत्यधिक भारी वर्षा के पूर्वानुमान के मद्देनजर गृह मंत्रालय (एमएचए) ने दोनों राज्यों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। एमएचए ने संबंधित राज्य सरकारों से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। बुधवार और गुरुवार को ‘रेड अलर्ट’ लागू रहेगा, जबकि शुक्रवार को दोनों राज्यों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है।

राजस्थान में एक-दो दिन में पहुंचेगा मानसून

राजस्थान में मानसून से पहले की मौसम संबंधी गतिविधियों ने मंगलवार को जोर पकड़ लिया जब राजधानी जयपुर सहित राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि मौजूदा परिसंचरण तंत्र के हिसाब से दक्षिण-पश्चिम मानसून एक-दो दिन में राज्य में दस्तक दे सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र-जयपुर के अनुसार मंगलवार दिन में पिलानी में 53.1 मिलीमीटर(मिमी), चुरू में 51.6 मिमी., राजधानी जयपुर में 37.6 मिमी., जालोर में 16 मिमी. व अलवर में 14 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा भी दौसा, सिरोही, सीकर व जोधपुर सहित कई जिलों में बारिश हुई।

ओडिशा में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट

ओडिशा में अगले तीन दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है, क्योंकि दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे राज्य में पहुंच गया है और पास में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इस साल मानसून निर्धारित समय से 14 दिन पहले 28 मई को ओडिशा में प्रवेश कर गया था। एक चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बना है। अगले 24 घंटे के दौरान इसके और अधिक स्पष्ट होने और पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।

दक्षिण बंगाल में मानसून की एंट्री

दक्षिण-पश्चिम मानसून मंगलवार को दक्षिण बंगाल में आगे बढ़ा और अब पूरे पश्चिम बंगाल तक पहुंच गया है। आईएमडी ने राज्य के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल में गंगा नदी के आसपास के इलाकों के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है, जो पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ सकता है और अधिक प्रभावी हो सकता है। इन मौसमी परिस्थितियों के चलते राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-