Khabarwala 24 News Hapur: Hapur हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने तुलाराम धर्मशाला में एकत्रित होकर अहमदाबाद में हुई भीषण विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों और चिकित्सा सेवा से जुड़े डॉक्टरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस हृदय विदारक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
Hapur में मौन और मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में एसोसिएशन के सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर और मोमबत्तियां जलाकर दिवंगत आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उपस्थित सभी सदस्यों ने परम पिता परमात्मा से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और उनके परिवारों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति दें।
एकजुटता का संदेश
इस दुखद अवसर पर एसोसिएशन के सदस्यों ने एकजुट होकर पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। यह घटना देश के प्रत्येक नागरिक के लिए गहरा आघात लेकर आई है, और हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन Hapur ने इस दुख की घड़ी में पीड़ितों के साथ अपनी संवेदना और समर्थन व्यक्त किया।
यह रहे मौजूद
श्रद्धांजलि सभा में औषधि निरीक्षक हेमेंद्र चौधरी, जिलाध्यक्ष दिनेश त्यागी, महामंत्री विकास गर्ग, कोषाध्यक्ष विनीत जिंदल, अरुण गोयल, अजय सोढ़ा, संजय अग्रवाल, प्रवीण त्यागी, साधू सिंह, दीपक त्यागी, गौरव गर्ग, सुशील शर्मा, विपिन अग्रवाल, संजीव कुमार, सुंदर लाल जैन, राजीव डंग, लईक अहमद, अमित शर्मा, संजय जैन, विशाल चुग, पंकज डाबरा, अनिल रुहेला, अश्वनी वर्मा, नीरज डाबरा, अजय सचदेवा, अमित गोयल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया।
