Khabarwala 24 News New Delhi: Panchayat 4 ओटीटी की मच अवेटेज सीरीज है। इस शो के चौथे सीजन की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने कहा था कि अगर फैंस इसकी जल्द रिलीज चाहते हैं तो वोटिंग करें। अब मेकर्स ने पंचायत 4 की नई रिलीज डेट आज अनाउंस कर दी है। आइए जानते हैं। इस सीरीज को कब और कहां देख सकेंगे।
Panchayat 4 की नई रिलीज डेट क्या है?
बता दें कि हाल ही में मेकर्स ने पंचायत को तय तारीख 2 जुलाई से पहले रिलीज करने के लिए फैंस से वोट करने के लिए कहा था। वहीं फैंस ने भी चौथे सीजन की जल्द रिलीज के लिए रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग की. बीते दिन प्राइम वीडियो द्वारा एक क्लिप जारी की गई थी जिसमें लिखा था शुक्रिया फॉर वोटिंग वोटिंग अब होगा पंचायत वॉचिंग वॉचिंग। साथ में लिखा गया था, ” फुलेरावासियों से मिलने के लिए तैयार हो जाइये. नया सीजन जल्द आ रहा है।”
पंचायत 4 की रिलीज डेट अनाउंस
ऐसे में वादे के मुताबिक मेकर्स ने Panchayat 4 की नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। इस सीरीज को अब आप 24 जून से देख सकेंगे। मेकर्स ने ट्रेलर के साथ रिलीज डेट अनाउंस की है। कैप्शन में लिखा गया है, ” शुरू हो चुका है इलेक्शन, मंजू देवी या क्रांति देवी किसकी होगी सिलेक्शन, पंचायत ऑन प्राइम वीडियो पर 24 जून से।”
पंचायत 4 का ट्रेलर भी हुआ रिलीज
वहीं मेकर्स ने आज Panchayat 4 का ट्रेलर भी रिलीज किया है। ट्रेलर ने आते ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। ट्रेलर में फुलेरा गांव में चुनाव को लेकर माहौल गर्माया हुआ है और मंजू देवी और क्रांति देवी की पार्टी जीत के लिए हर पैंतरें आजमा रही है, शो में एक बार फिर इमोशनंस के साथ हल्के-फुल्के हास्य का टच रखा गया है। ओवरऑल ट्रेलर आते ही वायरल हो गया है।
यह हैं सीरिज में प्रमुख किरदारों
बता दें कि ‘पंचायत सीजन 4’ में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता रघुबीर यादव, चंदन रॉय, फैजल मलिक, दुर्गेश कुमार, पंकज झा और अन्य भी प्रमुख किरदारों में हैं। सीरीज का निर्माण द वायरल फीवर द्वारा किया गया है और इसे दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार (सह-लेखक भी) ने बनाया है। शो का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने किया है।