Khabarwala 24 News New Delhi Weather Today: दिल्ली में आज सुबह की शुरुआत बारिश और तेज हवाओं के साथ हुई। बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी झेलने के बाद दिल्ली के लोगों को अब थोड़ी राहत मिली है। बता दें कि कुछ घंटों पहले ही मौसम विभाग ने दिल्ली में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया था।
जारी अलर्ट के बाद 4 से साढ़े 4 बजे करीब शहर में झूमकर बदरा बरसे। इससे 47 डिग्री तक पहुंचा दिल्ली का तापमान गिरकर 41 तक पहुंच गया। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चली। मौसम की स्थिति को देखते हुए विभाग ने लोगों को आवश्यकता न होने पर बाहर जाने से बचने की सलाह दी और घर में सुरक्षित रहने के लिए कहा।
दिल्ली में आंधी बारिश का आलर्ट (Weather Today)
दरअसल, मौसम विभाग ने आंधी-बारिश का अलर्ट जारी करते हुए तेज हवाओं के कारण पेड़ गिरने, बिजली लाइन को नुकसान होने की आशंका जताई गई थी। इससे यातायात व्यवस्था भी प्रभावित होने की जानकारी दी गई थी। तेज हवाओं और झमाझम बारिश के साथ सड़क यातायात के साथ ट्रेन और हवाई यातायात भी प्रभावित होने की जानकारी दी गई थी। आज हुई बारिश को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि अब दिल्ली में बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा और गर्मी से राहत भी मिलती रहेगी। आज पूरे दिन शहर में रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।
कल से दिल्ली में बारिश का दौर (Weather Today)
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में कल यानी सोमवार, 16 जून से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। 19 जून तक दिल्ली में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। अधिकतम तापमान 35 से 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
इस दिन होगी दिल्ली में मानसून की एंट्री (Weather Today)
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, दिल्ली में मानसून की एंट्री 25 जून तक होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण पश्चिमी मानसून का दूसरा फेज एक्टिव होने वाला है। पहले फेज के जैसे ही दूसरा फेज भी तेजी से आगे बढेगा। बताया जा रहा है कि मानसून की एंट्री के बाद दिल्ली में 10 दिन तक झमाझम बारिश होगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
एनसीआर में मौसम का हाल (Weather Today)
मौसम विभाग ने आज दिल्ली से सटे गाजियाबाद में किसी भी प्रकार का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। वहीं गौतमबुद्धनगर में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। गुरुग्राम और फरीदाबाद की बात करें तो आज गुरुग्राम में तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं फरीदाबाद में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में एनसीआर में भी मौसम की चाल बदलेगी और यहां भी तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू होगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
यूपी में झमाझम बरसने वाले हैं बादल? (Weather Today)
उत्तर भारत समेत दिल्ली हृष्टक्र में इन दिनों भीषण गर्मी और हीटवेव देखी जा रही है, हालांकि अब जल्द इससे राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी से अब ऑरेंज अलर्ट को हटा दिया गया है। वहीं आने वाले एक हफ्ते तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट होने लगेगी। इसके साथ ही कई इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।
बारिश की बढ़ी संभावना (Weather Today)
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार 15 जून को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा। वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और 70-45 प्रतिशत तक ह्यूमिडिटी रहेगी। 16-17 जून को भी आसामना बादलों से घिरी रह सकता है। 18-19 तक भी गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो सप्ताह के आखिरी में मानसूनी हवाएं अधिक एक्टिव हो सकती हैं, जिससे बारिश अधिक बढ़ सकती है।
यूपी के इन जिलों में जारी हीटवेव (Weather Today)
मौसम विभाग ने यूपी के कानपुर देहात, कानपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, जौनपुर, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, मऊ और आजमगढ़ में मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में लोगों को अभी भीषण गर्मी का प्रकोप और झेलना है। यहां तापमान ४५ डिग्री सेल्सियस से पार बना रहेगा।
यूपी में यहां चलेंगी तेज हवाएं और होगी बारिश (Weather Today)
यूपी के गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, आगरा, अलीगढ़, महामायानगर, मथुरा, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, इटावा, ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया, कानपुर देहात, कन्नौज, कांशीरामनगर, संभल, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोंडा, गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, देवरिया और कुशीनगर में मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बिहार में आज का मौसम
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार से मौसम में बदलाव के संकेत हैं। तापमान में थोड़ी गिरावट की संभावना है और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की उम्मीद है। 17जून से 19 जून के बीच पूरे बिहार में भारी बारिश हो सकती है और मॉनसून की भी एंट्री हो सकती है।
झारखंड में पूरे राज्य के लिए येलो अलर्ट
झारखंड में पूरे राज्य में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही तेज गरज, वज्रपात और आंधी-तूफान की भी आशंका है।
उत्तराखंड में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार मानसून के उत्तराखंड पहुंचने का सामान्य समय 20 जून के आसपास का है और अगले एक सप्ताह में मानसून पहुंचने की उम्मीद है।
इन राज्यों में बिजली-तूफान और तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश, उससे सटे दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, गोवा, केरल, तमिलनाडु से सटे इलाकों, दक्षिणी असम, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, और सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आज मौसम बिगड़ सकता है।इन इलाकों में कहीं-कहीं मध्यम बारिश, कुछ जगहों पर बहुत तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही भारी गर्जना, आंधी और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। लोगों को बाहर निकलते वक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।