Khabarwala 24 News : Hapur:Air India plan Crash में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए हापुड़ के अटल पार्क, तहसील चौराहा के निकट, अलायंस क्लब क्रिस्टल द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस शोक सभा में क्लब के सभी सदस्य ने सुबह 7 बजे एकत्रित होकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी शांति के लिए प्रार्थना की।
Air India plan Crash दुख व्यक्त किया
अलायंस क्लब क्रिस्टल के अध्यक्ष रवि मोहन गर्ग ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस हादसे ने कई परिवारों को असहनीय पीड़ा दी है। उन्होंने कहा, “जो लोग इस हादसे में अपने परिवारजनों को अकेला छोड़ गए, उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकती। हम सभी उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।”
दुखद घटना पर संवेदना की व्यक्त
क्लब के सचिव योगेंद्र अग्रवाल ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा, “इस विमान हादसे (Air India plan Crash)में हुई क्षति अपूरणीय है। प्रभावित परिवारों के दुख को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। हम उनके साथ हैं और उनकी हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।” शोक सभा में क्लब के सभी सदस्यों ने एकजुट होकर इस दुखद घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर क्लब के कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवाल, भगवत गोयल, राहुल गुप्ता, मनीष गोयल, सर्वेश गोयल, विश्वास गोयल, दीपक गर्ग, सचिन गोयल, दीपक बंसल, गौरव, पंकज कंसल, अरुण मित्तल, और दीपक गर्ग एडवोकेट सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े होने का संकल्प लिया।
