Khabarwala 24 News Hapur: कोरोना वाइरस (Corona Virus) के यूपी के जनपद हापुड़ में दो मामले सामने आए हैं। मेरठ रोड आवास विकास में एक युवती समेत शिवपुरी में दो मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दोनों की ही ट्रेविलंग हिस्ट्री दिल्ली की रही है। एलाइजा टेस्ट में पुष्टि हुई है, हालांकि दोनों अपने घरों में ही आइसोलेट हैं। इसी के साथ सोमवार को कलक्ट्रेट में भी एहतियातन छह कर्मियों के सैंपल लिए गए।
Corona Virus का 2020 में मिला था मामला
दो अप्रैल 2020 को जिले में कोरोना का पहला मामला आया था। पहली लहर के दौरान लॉकडाउन लगाया गया, वायरस नया था इसलिए लोगों में दहशत रही। हालांकि दूसरी लहर में कोरोना के डेल्टा वायरस ने जिले में मौत का तांडव मचा दिया। विभागीय रिकॉर्ड के अनुसार भी 223 लोगों को जान गवानी पड़ी थी।
Corona फिर फैला रहा कहर
अब फिर कोरोना फैल रहा है, गाजियाबाद और मेरठ में लगातार केस मिलने के बाद हापुड़ में भी जांच शुरू हो गई है। मेरठ रोड आवास विकास निवासी युवती और शिवपुरी निवासी युवक को बुखार की समस्या थी, उन्होंने विभाग में संपर्क किया। दोनों की एंटीजन किट से जांच हुई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। सीएमओ के निर्देश पर दोनों मरीजों के सैंपल एलाइजा टेस्ट के लिए मेरठ मेडिकल भेजे गए, वहां से भी कोरोना (Corona Virus) की पुष्टि हुई है।
अफसर सतर्क, तैयारी में जुटे
करीब तीन साल बाद फिर से जिले में कोरोना (corona virus) के मरीज मिले हैं। हालांकि दोनों की हालत में सुधार बताया जा रहा है, दोनों मरीज अपने ही घरों पर आइसोलेट हैं।इसी क्रम में सोमवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने जिला मुख्यालय पर कार्यरत छह लोगों के सैंपल लिए, जिनकी एलाइजा जांच होगी। इसी के साथ अब हर सीएचसी और जिला अस्पताल में भी मरीजों की जांच करायी जाएगी। ऑक्सीजन प्लांटों को भी पूरी तरह तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं, मॉकड्रिल में मिली खामियों को दूर करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि पूरे दिन चर्चा एक अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव होने की भी रही। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
Corona Virus के हैं यह लक्षण-
- बुखार के साथ सिर में भारीपन।
- नजला, खांसी की समस्या।
- पेट खराब की समस्या।
- गले में खराश, कफ बनना।
-कोरोना होने पर बरतें ये सावधानी-
- दवाएं नियमित रूप से लेते रहें।
- तरल पेय का अधिक से अधिक सेवन करें।
- पौष्टिक भोजन का सेवन करें।
- मास्क लगाकर रहें, घर के अन्य लोगों से दूर रहें।
क्या कहते हैं मुख्य चिकित्सादिकारी
कोरोना के एक युवती समेत दो मरीज मिले हैं। दोनों रगियों को घरों पर ही आइसोलेट हैं। कोराना को लेकर सुरक्षा के नियमों का पालन किया जाए। दो गज की दूरी, हाथ धोते रहना समेत इन नियमों का पालन करें। अगर किसी को कोई समस्या होता है कि तुरंत जांच कराने अस्पताल पहुंचे।–डॉ.सुनील त्यागी, सीएमओ।
