Khabarwala 24 News Hapur:Hapur यूपी के जनपद हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में साप्ताहिक पैंठ के दौरान रविवार की शाम तेज आंधी के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। नगरपालिका द्वारा लगाया गया छह लाइटों वाला स्ट्रीट लाइट पोल गिर गया, जिसके नीचे दबकर 17 वर्षीय किशोरी वर्षा गंभीर रूप से घायल हो गई। इस हादसे से पैंठ में अफरातफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई।
क्या है पूरा मामला
मोहल्ला गंगापुरा की रहने वाली वर्षा हाल ही में अपने परिवार के साथ मोहल्ला लज्जापुरी, गली नंबर चार में रह रही थी। रविवार की शाम वह रामलीला मैदान में लगने वाली साप्ताहिक पैंठ में सामान खरीदने आई थी। सामान खरीदकर घर लौटते समय तेज आंधी के कारण स्ट्रीट लाइट पोल अचानक गिर गया। पोल के नीचे दबने से वर्षा को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद पैंठ में मौजूद लोगों में भय का माहौल बन गया, और लोग इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाने लगे।

घायल को अस्पताल में कराया भर्ती
हादसे की सूचना पर तुरंत स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। घायल किशोरी को तत्काल गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की खबर फैलते ही मोहल्ले वालों और परिजनों की भीड़ अस्पताल में जमा हो गई।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हादसे की जांच शुरू की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके।
