Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (साहिल अंसारी) पंजाबी सभा समिति (रजि) हापुड़ द्वारा दसवीं और बारहवीं कक्षा में उत्तीर्ण पंजाबी समाज के बच्चों के लिए एक मोटिवेशनल कैंप का आयोजन गुरुद्वारा सिंह सभा, अतरपुरा चौपला, हापुड़ में किया गया। इस अवसर पर बच्चों को प्रेरित करने के लिए प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर प्रोफेसर (डॉक्टर) राकेश अग्रवाल, उनकी धर्मपत्नी व प्रख्यात कवित्री रानी कमलेश अग्रवाल, और मैडिटेशन एवं थेरेपिस्ट सपना साहनी को आमंत्रित किया गया।
वक्ताओं का स्वागत और सम्मान
पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा ने प्रोफेसर (डॉक्टर) राकेश अग्रवाल का स्वागत किया, जबकि महिला संयोजिका श्वेता मनचंदा ने रानी कमलेश अग्रवाल और सपना साहनी का स्वागत किया। सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मोटिवेशनल स्पीच और प्रेरणा
तीनों वक्ताओं ने अपनी मोटिवेशनल स्पीच में बच्चों के साथ अपने जीवन के अनुभव साझा किए। उन्होंने बच्चों को भविष्य में बेहतर अंक प्राप्त करने, समाज और देश के लिए कार्य करने, और जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया। डॉ. राकेश अग्रवाल ने मेहनत और लक्ष्य निर्धारण पर जोर दिया, जबकि रानी कमलेश अग्रवाल ने अपनी कविताओं के माध्यम से बच्चों में उत्साह जगाया। श्रीमती सपना साहनी ने ध्यान और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला।
छात्रों का सम्मान
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित 38 पंजाबी छात्रों को उनकी शैक्षिक उपलब्धियों के लिए मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह ने बच्चों में आत्मविश्वास और प्रेरणा का संचार किया।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम में पंजाबी सभा समिति के कोषाध्यक्ष मदन भसीन, संरक्षक सुभाष सहगल, बलदेव चुग, सुरजीत सिंह आहूजा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
