Khabarwala 24 News Hapur: Hapur कोतवाली नगर क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित एसपी कार्यालय के पास बुधवार की देर रात को दिल्ली स्पेशल सेल और नोएडा एसटीएफ टीम की लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर नवीन कसाना से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश नवीन गोली लगने से ढेर हो गया।
वहीं एसटीएफ टीम का पुलिसकर्मी अंकुर और दिल्ली स्पेशल सेल का पुलिसकर्मी विजेंद्र घायल हो गए। जिनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।पुलिस के अनुसार सात दिसंबर को दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार व्यापारी सुनील जैन की हत्या में फरार चल रहा था। जिसके कब्जे से एक बाइक और 32 बोर की पिस्टल बरामद की है। नवीन के खिलाफ लूट, हत्या और अपहरण के करीब 20 मुकदमे दर्ज हैं।
बड़ी घटना करने की फिराक में आया था हापुड़
एसटीएफ नोएडा यूनिट एडिशनल एसपी आरके मिश्रा ने बताया कि बुधवार की देर रात को सूचना मिली कि शाहदरा के फर्श बाजार व्यापारी सुनील जैन की हत्या में फरार नवीन कसाना हापुड़ में बड़ी घटना करने की फिराक में आ रहा है। सूचना के आधार पर दिल्ली स्पेशल सेल से संपर्क किया। जिसके बाद टीम निजामपुर कट के पास वाहनों की चेकिंग करने लगी। एक बाइक पर नवीन कसाना अपने साथी के साथ आता दिखाई दिया था।
जिसको रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन नवीन और उसके साथी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और शहर की तरफ भाग निकला। पुलिस ने पूछा किया और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नवीन ढेर हो गया और उसका साथी भागने में कामयाब रहा। जिसको पकड़ने के लिए कॉबिंग जारी है।
हाशिम बाबा गैंग से भी जुड़ा था नवीन
एसटीएफ नोएडा एडिशनल एसपी आरके मिश्रा ने बताया कि नवीन कसाना हाशिम बाबा गैंग से भी जुड़ा हुआ था। वहीं लोनी के निठौरा गांव के कॉन्ट्रैक्ट किलर रहे जग्गू पहलवान का भी गुर्गा था। जिसकी 28 दिसंबर 2012 को लोनी के टीला मोड़ पर हत्या कर दी गई थी।
काफी मामलों में रह चुका था फरार
नोएडा यूनिट एसटीएफ एडिशनल एसपी आरके मिश्रा ने बताया कि नवीन कसाना 2009 में साहिबाबाद हत्या, 2011 में गुड़गांव डबल मर्डर और 2011 में वेलकम सनसनीखेज मर्डर में आरोपी रह चुका था। इस पर मकोका समेत 20 मुकदमे चल रहे थे। वह सदर बाजार में 2014 में 26 लाख रुपये की लूट में भी शामिल था।
आखिरी बार 17 सितंबर 2018 को जगतपुरी में 7.70 लाख रुपये की लूट में गिरफ्तार हुआ था। पत्नी की डिलिवरी के लिए 18 मई 2021 को परोल मिली थी। इसे 6 दिसंबर 2021 को सरेंडर करना था, लेकिन फरार हो गया था। गीता कॉलोनी में 1 दिसंबर 2022 को 50 लाख के गोल्ड लूट का मास्टरमाइंड भी था। गैंग मेंबर पकड़े गए, लेकिन ये आज तक हाथ नहीं लगा था।
