Khabarwala 24 News New Delhi : Do Not Done After Eating Food खाना सिर्फ पेट भरने के लिए नहीं होता, बल्कि यह हमारी सेहत और पाचन के लिए भी बहुत अहम होता है। अगर खाना खाने के तुरंत बाद हम कुछ गलत आदतें अपनाते हैं, तो यह न सिर्फ पाचन क्रिया को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि लंबे समय में यह गैस, अपच, वजन बढ़ना और पेट से जुड़ी बीमारियों का कारण भी बन सकता है इसलिए खाना खाने के तुरंत बाद कुछ 5 ऐसे काम हैं जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए तो आइए जानते हैं, वो 5 काम जो खाने के तुरंत बाद बिलकुल नहीं करने चाहिए।
1. खाना खाकर सोना (Do Not Done After Eating Food)
कुछ लोग खाना खाने के बाद आराम करने के लिए तुरंत सोने चले जाते हैं। खासकर दोपहर और रात में लेकिन उनकी ये आदत सेहत पर बुरा असर डाल सकती है। इससे गैस, पेट में जलन और एसिटिडी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। वहीं यह वजन भी बढ़ा सकता है इसलिए खाना खाने के 1 या 1.5 घंटे बाद ही बिस्तर पर जाएं।
2. स्मोकिंग करना (Do Not Done After Eating Food)
खाना खाने के बाद कुछ लोग तुरंत ही स्मोकिंग करने लगते हैं. लेकिन ये सेहत के लिए बहुत हानिकारक है। खाने के तुरंत बाद डाइजेशन प्रोसेस काफी तेज होता है। तुरंत सिगरेट पीने से निकोटिन शरीर में ज्यादा तेजी से अबजॉर्ब होगा, जिससे कैंसर का खतरा भी बढ़ सकता है। खाने के बाद 30-40 मिनट बाद स्मोकिंग करें।
3. पानी या चाय पीना (Do Not Done After Eating Food)
भारत में खाना खाने के बाद चाय पीना एक परपंरा सी हो गई है। कई लोग खाने के बाद चाय पीना पसंद करते हैं. लेकिन चाय में टैनिन्स पाए जाते हैं जो आयरन और दूसरे मिनरल्स को अब्जॉर्ब होने से रोकते हैं। खाने के तुरंत बाद ठंडा पानी पाचन नसो को पतला कर देता है और खाने के बाद पानी 30 मिनट बाद पीएं।
4. तुरंत टहलना (Do Not Done After Eating Food)
वैसे तो खाना खाने के बाद वॉक करने के सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. लेकिन आप ये नहीं जानते की खाने के तुरंत बाद नहीं टहलना चाहिए क्योंकि इससे पाचन प्रोसेस डिसटर्ब हो सकता है। वहीं ब्लड फ्लो पेट की बयाज मसल्स की तरफ चला जाता है। खाने के 20-30 बाद टहलना फायदेमंद है।
5. तुरंत नहाना (Do Not Done After Eating Food)
खाने के बाद अगर आप भी तुरंत नहाते हैं तो इसे बंद कर दीजिए. क्योंकि खाने के बाद तुरंत नहाने से शरीर का टैम्प्रेचर बिगड़ जाता है और ब्लड पेट की जगह स्किन की तरफ चला जाता है। साथ ही ये पाचन क्रिया को भी स्लो कर सकता है। ऐसे में या तो खाने से पहले नहाएं या खाने के 30-40 मिनट के बाद।
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।















