Khabarwala 24 News New Delhi : Auspicious Dates For Marriage हिंदू धर्म में उचित तिथि और शुभ मुहूर्त में सभी कार्य किए जाते हैं। वहीं विवाह के लिए भी तिथि और मुहूर्त का खास ध्यान रखा जाता है। ज्योतिष शास्त्र में कुछ समय ऐसे बताए गए हैं जिनमें शादी-ब्याह जैसे शुभ कार्य करने की मनाही होती है। जैसे की खरमास और चतुर्मास इस दौरान विशेष रूप से विवाह नहीं किए जाते। इस साल खरमास का समापन होने के बाद विवाह समारोहों के लिए शुभ मुहूर्त 14 अप्रैल से शुरू हुआ था। जिस पर कुछ समय के लिए फिर से ब्रेक लगने वाला है।
इस दिन से लगेगा शादियों पर ब्रेक (Auspicious Dates For Marriage)
हिन्दू पंचांग के अनुसार, 12 जून को गुरु ग्रह अस्त हो जाएंगे। जून में अंतिम विवाह मुहूर्त 8 जून को है। गुरु ग्रह 9 जुलाई तक अस्त रहेंगे। 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी से चातुर्मास प्रारंभ हो जाएगा, जो 1 नवंबर तक चलेगा। विवाह मुहूर्त नहीं रहेंगे। ऐसे में 8 जून से लेकर 15 नवंबर के बीच विवाह समारोहों पर विराम रहेगा।
मई और जून के विवाह मुहूर्त की लिस्ट (Auspicious Dates For Marriage)
इस साल जहां 8 जून से विवाह समारोह पर विराम लगने वाला हैं। ऐसे में मई माह में 20, 22, 23, 24, 27 और 28 मई को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है। जून माह में कुल 6 दिन ही विवाह मुहूर्त हैं जो कि इस प्रकार है 1, 2, 4 , 5, 7 व 8 जून। इस तरह साल के इस सीजन में गिने चुने विवाह मुहूर्त बचे हैं।