Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में शेरपुर लहड़रा मार्ग पर सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। बाइक और स्कूटी की टक्कर में पिता युनूस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका पुत्र गुलजार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ निवासी युनूस अपने पुत्र गुलजार के साथ स्कूटी पर सवार होकर आम के बाग की ओर जा रहे थे। दोपहर के समय शेरपुर लहड़रा मार्ग पर उनकी स्कूटी की सामने से आ रही एक बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में युनूस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गुलजार को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
परिजन मौके पर पहुंचे
सूचना मिलते ही बहादुरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस ने घायल गुलजार को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मृतक युनूस के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे की खबर सुनकर युनूस के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
