Khabarwala 24 News Hapur: Hapurयूपी के जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के होशियारपुर गढ़ी गांव में सोमवार शाम एक दुखद घटना सामने आई, जिसमें जंगल से भटककर आए एक बारहसिंगा पर कुत्ते ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल बारहसिंगा की हालत बिगड़ने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
क्या है पूरा मामला
ग्रामीणों के अनुसार, बारहसिंगा जंगल से भटककर होशियारपुर गढ़ी गांव में पहुंच गया था। गांव में एक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल बारहसिंगा को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना बाबूगढ़ पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने वन विभाग को घटना की जानकारी दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बारहसिंगा के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बारहसिंगा की मौत के कारणों की जांच की जा रही है और कुत्ते के हमले की पुष्टि के लिए शव का परीक्षण किया जाएगा।
