Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ में शुक्रवार को बिजलीघरों की क्षमता वृद्धि और जर्जर तारों की मरम्मत के कारण स्वर्ग आश्रम रोड और आनंद विहार बिजलीघर से जुड़े कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस कारण स्थानीय निवासियों को अपने जरूरी काम सुबह जल्दी निपटाने की सलाह दी जा रही है, क्योंकि दिन भर बिजली की अनुपस्थिति परेशानी का सबब बन सकती है।
यहां रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
एसडीओ द्वितीय हिमांशु सचान ने बताया कि आनंद विहार बिजलीघर से संचालित साउथ वेस्टर पोषक पर जर्जर तारों को बदलने का कार्य किया जाएगा। इस कारण रामपुर, पूठा हुसैनपुर, चंदपुरा, रघुनाथपुर, गिरधरपुर और सबली में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। यह कार्य बिजली लाइनों की विश्वसनीयता बढ़ाने और भविष्य में बिजली आपूर्ति को सुचारू करने के लिए जरूरी है।
इन इलाकों में भी रहेगी बिजली बाधित
वहीं, एसडीओ तृतीय ने बताया कि स्वर्ग आश्रम रोड और पटना मुरादपुर बिजलीघर पर क्षमता वृद्धि का कार्य होगा। इसके चलते ग्रीनपार्क कॉलोनी, पन्नापुरी, शक्तिनगर, इंद्रलोक, केशवनगर, अर्जुननगर, त्यागी नगर, देवलोक और प्रभा विहार में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कार्य बिजलीघरों की क्षमता बढ़ाने और बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए किया जा रहा है।
अफसरों ने दिया आश्वासन
अधिकारियों ने निवासियों से सहयोग की अपील की है और सुझाव दिया है कि वे अपने महत्वपूर्ण कार्य पहले ही पूरे कर लें। बिजली विभाग ने यह भी आश्वासन दिया है कि कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा ताकि निवासियों को कम से कम असुविधा हो।

