Crime news Khabarwala24NewsHapur Crime News: कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के खिलाफ मंगलवार को फेसबुक अकाउंट पर वैश्य समाज पर अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। अग्रवाल महासभा के प्रधान ललित कुमार छावनी वालों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
फेसबुक पर मनु शर्मा नाम से बने अकाउंट से वैश्य समाज के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। इस मामले में अग्रवाल महासभा के प्रधान ललित कुमार छावनी वाले प्रतिनिधि मंडल के साथ डीएम और एसपी से मिले। उन्होंने इस पर रोष व्यक्त करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। अग्रवाल महासभा के प्रधान ललित अग्रवाल छावनी वालों ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।