Khabarwala24News Hapurः गढ़ रोड स्थित हापुड जिमखाना क्लब में वरिष्ठ नागरिकों की समस्या और निवारण विषय पर इंदु भूषण मित्तल द्वारा रचित उपन्यास “फ्यूज़ बल्ब” का लोकार्पण तथा विमोचन किया गया।
दो पीढ़ियों के मध्य अंतर्द्वंद्व को प्रदर्शित करती है
कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अशोक मैत्रेय तथा मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुश्री डा. विजय लक्ष्मी (से.नि.) द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। पुस्तक की समीक्षा करते हुए वरिष्ठ व्यंग्कार सुभाष चंदर ने कहा कि यह पुस्तक दो पीढ़ियों के मध्य अंतर्द्वंद्व को प्रदर्शित करती है, साथ ही उसका सकारात्मक समाधान भी सुझाती है। जाने माने लेखक व पत्रकार आलोक यात्री ने भी अपने चुटीले अंदाज में पुस्तक की समीक्षा करते हुए उसको भौतिकवाद की दौड़ में शामिल पीढ़ी तथा सुकून तलाशते उम्रदराज लोगों के बीच का सेतु बताया।

पुस्तक के लेखक ने बताया कि उन्होंने इस उपन्यास में परिवार परामर्श केंद्र तथा परिवार न्यायालय में आने वाले घरेलू विवादों के आधार पर अपने अनुभवों का निचोड़ प्रस्तुत किया है। जीवन में कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जिन पर हक तो नहीं होता, लेकिन शक भी नहीं होता। जो कठिन परिस्थितियों में निस्वार्थ सहयोगी होते हैं।
उपन्यास का जन्म संवेदना की कोख से ही हो सकता हैः सीएमओ
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील त्यागी ने कहा कि इस तरह के उपन्यास का जन्म संवेदना की कोख से ही हो सकता है। प्रकाशक सुबोध भारतीय ने इस उपन्यास को मील का पत्थर बताया। काव्यदीप परिवार ने शुभकामनाएं देते हुए लेखक के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया। विमोचन के अवसर पर ओमपाल सिंह ओमपाल सिंह ने भी समीक्षा की, तथा साहित्यकार धर्मपाल अकेला और डॉ जी बी कश्यप की समीक्षा का वाचन आशुतोष द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन साहित्यकार एंव कवि महेश वर्मा द्वारा किया गया। प्रशांत मित्तल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कीर्ति गोयल द्वारा अपने पिता के लिए शुभकामना संदेश दिया। डॉ गौरव मित्तल ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।
यह रहे मौजूद
डा. योगेश गोयल, डा. अजय गोयल, उमेश शर्मा, मोहन लाल तेजियान, मनीषा गुप्ता, अनुज मित्तल, भारत मित्तल, कमलेश फर्रुखाबादी आदि उपस्थित रहे।