Khabarwala24NewsHapur CRIME NEWS: थाना देहात क्षेत्र के ततारपुर बाइपास के निकट काली नदी के पुल पर अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से घायल हुए पिकअप के चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिला अमरोहा के हसनपुर के राजपाल सिंह ने बताया कि 17 अप्रैल को उसका पुत्र अरूण पिकअप में सवार होकर दिल्ली एयरपोर्ट के लिए जा रहा था। थाना देहात क्षेत्र के ततारपुर बाइपास के निकट काली नदी के पुल पर पहुंचने पर पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक के चालक ने गाड़ी में टक्कर मार दी थी। हादसे में गाड़ी का चालक अरूण व उसमें सवार हसनपुर का धर्मपाल घायल हो गया था।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में चिकित्सकों ने अरूण को मृत घोषित कर दिया। जबकि धर्मपाल की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद अरूण के शव को स्वजन के सुपुर्द कर दिया था। मामले में पीड़ित ने मंगलवार को थाने में तहरीर दी थी। थाना देहात प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि मामले में ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।