Khabarwala 24 News New Delhi: Weather फरवरी का महीना सर्दियों में सबसे ज्यादा बारिश के लिए जाना जाता है लेकिन इस बार फरवरी के महीने में सूखे जैसे हालात हैं और ठंड में भी कमी दर्ज की जा रही है। उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाके बारिश की कमी से जूझ रहे हैं। हालांकि देश के कुछ राज्यों में आज भी झमाझम बरसात के आसार हैं। चलिए जानते हैं मौसम का पूरा हाल।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
देश की राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं का दौर जारी है और दिन में तेज धूप भी निकल रही है। हालांकि न्यूनतम तापमान में कुछ कमी देखी जा रही है यानी रात और सुबह के वक्त ठंड जारी है. लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक, इस तापमान में भी बढ़त शुरू होने वाली है। वहीं स्काईमेट के मुताबिक, अगले हफ्ते बारिश के साथ सूखे में भी कुछ राहत मिलने के आसार हैं।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में दिन के समय तेज धूप निकलने के साथ ही तेज हवा चलने का सिलसिला जारी है। 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने से तापमान में भी बदलाव हो रहा है। पिछले दिनों की तुलना में इस समय रात के समय ठंड बढ़ गई है। हालांकि प्रदेश में 15 फरवरी से तेज हवा चलने का क्रम थम जाएगा। लेकिन इसके साथ ही पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कोहरा छाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इतना ही नहीं, 19 फरवरी से प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है। आगामी बुधवार को पश्चिमी यूपी में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
यूपी में तेज हवा करेंगी परेशान (Weather)
प्रदेश में बीते काफी समय से तेज हवा चलने का सिलसिला जारी है। 14 फरवरी को भी मौसम साफ रहने के साथ ही प्रदेश के दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। हालांकि, 15 फरवरी को प्रदेश में तेज हवा चलने की कोई संभावना नहीं है। इस दौरान पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। साथ ही दोनों हिस्सों में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही 16 से 18 फरवरी के बीच प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही छिछला कोहरा छाने की संभावना जताई गई है।
यूपी के मौसम में आएगा बदलाव (Weather)
वहीं 19 फरवरी से प्रदेश में मौसम फिर से बदल सकता है। इस अवधि में पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। इस दौरान दोनों ही हिस्सों में कहीं-कहीं पर छिछला कोहरा छाने के आसार जताए गए हैं। इसके अलावा प्रदेश में तेज हवा चलने से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है।
बारिश के साथ बर्फबारी (Weather)
स्काईमेट के मुताबिक, आने वाले पश्चिमी विक्षोभ और प्रेरित चक्रवात के संयुक्त प्रभाव से 17 से 20 फरवरी के बीच पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा, उत्तर भारत के मैदानी और तराई वाले इलाकों में भी सर्दी वाली बारिश हो सकती है। दिल्ली में 19 और 20 फरवरी को गरज और चमक के साथ बारिश पड़ने की संभावना है, जिसमें पहले दिन यानी 19 फरवरी को अधिक बारिश होने की उम्मीद है।
इन राज्यों में बारिश की संभावना (Weather)
आज अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। सिक्किम, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी, इसके बाद धीरे-धीरे तापमान बढ़ने लगेगा।