Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ पुलिस नें राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर ग्राम उपैड़ा के पास आलू के खेत में हुए प्रोपर्टी डीलर की हत्या की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मृतक के दोस्त ने दो लाख रुपये के लिए हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक और हत्यारोपी की वर्ष 2022 में तिहाड़ जेल में दोस्ती हुई थी।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
दरअसल, 13 जनवरी की सुबह बाबूगढ थाना पुलिस को सूचना मिली कि हाइवे -9 के पास अल्लीपुर उपेड़ा मार्ग पर आलू के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मृतक के सिर पर गंभीर चोट लगी है। साथ ही काफी मात्रा में खून का रिसाव हुआ है। मृतक के शरीर पर केवल अंडरवियर, बनियान और हाथ पर कलावा बंधा था और पास ही एक शराब का पव्वा मिला था।
पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड को बुलाया और साक्ष्य जुटाए। मृतक की शिनाख्त में करने में पुलिस को एड़ी की चोटी तक लगानी पड़ी। मगर मृतक की शिनाख्त करने में पुलिस का सहारा बना वों शराब का पव्वा जों मृतक के समीप मिला था। पुलिस नें पव्वे पर अंकित बार कोड से पुलिस उस शराब ठेके तक पहुंची। जहाँ से इसे खरीदा गया था। ठेके के पास मोहल्ला अमन विहार थाने में मृतक की गुमशुदगी दर्ज थी, जिसके माध्यम से शव की शिनाख्त की गईं।
प्रोपर्टी डीलर के रूप में हुई शिनाख्त (Hapur )
पुलिस ने मृतक की शिनाख्त प्रॉपर्टी डीलर वीरेंद्र राय (55 ) वर्षीय गांव रोवागोवा गोरखपुर रोड जिला बस्ती के रूप में हुई हैं। फिलहाल मृतक वीरेंद्र राय दिल्ली के नसीरपुर रोड द्वारिका दिल्ली में रहकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था।मृतक हाल ही में ठगी के एक मामले में जेल से जमानत पर छुटकर जेल से बाहर आया था।
पुलिस ने किया वारदात का खुलासा(Hapur)
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह नें खुलासा करते हुए बताया कि,मृतक प्रॉपर्टी डीलर वीरेंद्र राय की हत्या को अंजाम देने वाले उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी की पहचान कथित पत्रकार विकास तोमर निवासी गांव बामनौली जनपद बागपत के रूप में हुई हैं। आरोपी की मुलाक़ात मृतक वीरेंद्र राय से 2022 में तिहाड़ जेल में हुई थी। जहां मृतक भी ठगी के एक मामले में बंद था। जेल से रिहा होने के बाद दोनों नें प्रॉपर्टी डीलिंग का काम शुरू कर दिया था। आरोपी नें इसके साथ -साथ कथित पत्रकारिता भी शुरू कर दी थी।मगर आरोपी के खर्चीले स्वभाव नें उसे कातिल बना दिया।आरोपी नें मृतक से धीरे -धीरे कर दो लाख रूपये का कर्जा ले लिया था। मृतक के तगादें से परेशान होकर उसने वीरेंद्र की हत्या की योजना बना लीं थी।
शराब पिलाकर सिर में ईट मारकर की हत्या (Hapur)
आरोपी 12 जनवरी को वीरेंद्र के पास पहुंचा और उसे कार में बैठाकर शराब पिलाते-पिलाते जनपद हापुड़ के बाबूगढ थाना क्षेत्र के गांव उपेड़ा लेकर पहुंचा था। मृतक जैसे ही गाड़ी से नीचे उतरा तों पीछे से हत्यारे दोस्त विकास नें सिर पर ईंट से वारकर हत्या को अंजाम दिया। मृतक की कोई शिनाख्त ना कर सके इसलिए उसने उसके खून से सने कपड़ो को जला दिया था। और मृतक का मोबाइल फोन, घड़ी अपने साथ ले गया था।पुलिस नें आरोपी के पास से अलाक़त्ल ईंट, मृतक का मोबाइल फोन, घड़ी, प्रेस आईडी कार्ड, माइक आईडी, घटना में प्रयुक्त आई 10 कार को बरामद कर जेल भेजा हैं। वही खुलासा करने वाली बाबूगढ पुलिस टीम को दस हजार का इनाम दिया हैं।
पुलिस टीम को दिया दस हजार रुपये का इनाम (Hapur)
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने प्रापर्टी डीलर हत्याकांड का पर्दाफाश करने पर थाना प्रभारी बाबूगढ़ विजय कुमार गुप्ता और उनकी टीम को दस हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया।