Hapur आयुष्मान कार्ड धारकों को मिलेगी राहत, पांच निजी अस्पताल और जुड़े , निगरानी के लिए बनी टीम

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur आयुष्मान के पैनल से अब पांच और निजी अस्पताल जुड़ गए हैं। जबकि 10 आवेदन प्रक्रिया में हैं। जिले में अब 20 निजी अस्पतालों में मरीजों का पांच लाख तक का निशुल्क उपचार होगा। इस योजना की निगरानी के लिए अब विभाग ने भी टीम गठित की है जो उपचार लेने वाले मरीजों से फीडबैक लेगी। हालांकि, निजी अस्पताल अब तक 40 करोड़ से ज्यादा का क्लेम ले चुके हैं।

निजी अस्पतालों में मिल रहा उपचार (Hapur)

शासन से आयुष्मान योजना में शामिल 2.58 लाख लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग को मिली थी। इनके सापेक्ष विभाग 334796 लोगों को कार्ड मुहैया करा चुका है। पिछले दिनों राशन कार्ड के आधार पर पात्रता दी गई, हाल ही में70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी आयुष्मान से जोड़ दिया गया है। कुल मिलाकर जिले के चार लाख से अधिक लोग अब आयुष्मान पैनल पर हैं। हेल्थ बीमा कंपनियों के दर्जनों पैनल रखने वाले निजी अस्पताल अब आयुष्मान के पैनल पर शामिल हो रहे हैं। यही कारण है कि जिले के 20 निजी अस्पताल आयुष्मान से जुड़ गए हैं, जो मरीजों को कार्ड पर उपचार दे रहे हैं।

विभागीय टीम का किया गठन (Hapur)

सरकारी अस्पताल भी पैनल में हैं, लेकिन इनके सापेक्ष निजी अस्पताल 40 करोड़ से अधिक का क्लेम ले चुके हैं। हाल ही में पांच नए निजी अस्पताल आयुष्मान के पैनल में शामिल किए गए हैं। ऐसे में योजना की पारदर्शिता बनी रहे, इसके लिए विभागीय टीम का गठन किया गया है जो उपचार लेने वाले मरीजों से फीडबैक लेगी।

आयुष्मान के पैनल में शामिल हैं जनपद ये निजी अस्पताल (Hapur)

अंबे हॉस्पिटल, एटमॉस हॉस्पिटल, आयुष्मान हॉस्पिटल, दिया हॉस्पिटल, दीप हॉस्पिटल, देव नंदिनी, जीएस मेडिकल, ज्ञान संजीवनी, होशियारी देवी, कृपालू, मां गंगा, मधु हॉस्पिटल, प्रयाग, न्यू लाइफ, रामा मेडिकल, सरस्वती मेडिकल, सनराइज हॉस्पिटल, ब्लूम हॉस्पिटल, नेत्र ज्योति हॉस्पिटल, शोभा आनंद हॉस्पिटल।

योजना में बरती जाएगी पारदर्शिता (Hapur)

आयुष्मान के पैनल में शामिल अस्पतालों में उपचार लेने वाले मरीजों से फीडबैक लेने के लिए टीम का गठन किया गया है। वर्तमान में 20 निजी अस्पताल आयुष्मान के पैनल में हैं। आयुष्मान कार्ड के जरिए मरीज उपचार पा सकते हैं। – डॉ.सुनील त्यागी, सीएमओ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News

CLOSE AD