CLOSE AD

India Records at Sydney सिडनी में डराने वाले आंकड़े, भारत का न्यू ईयर ‘टेस्ट’, क्या टूटेगा 47 साल का शर्मनाक रिकॉर्ड

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : India Records at Sydney भारतीय क्रिकेट टीम नए साल के साथ ही अब अपने नए मिशन की तैयारी में जुट गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को 2025 में अपना आगाज सिडनी टेस्ट से करना है। दरअसल, आस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। मेजबान टीम इस समय सीरीज में 2-1 से आगे है। अब आखिरी और निर्णायक टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SSG) में खेला जाएगा।

सिडनी में कब जीता भारत ने एकमात्र टेस्ट? (India Records at Sydney)

इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद डरावना है। इस मैदान पर अब तक एक ही टेस्ट मैच जीता है, वो भी 47 साल पहले। यानी इस बार रोहित ब्रिगेड सिडनी में जीत दर्ज करती है तो 47 साल का शर्मनाक रिकॉर्ड टूट जाएगा। भारतीय टीम ने सिडनी के मैदान पर अब तक कुल 13 टेस्ट खेले हैं। इसमें से 1 ही जीता है, जबकि 5 हारे हैं। यानी 7 टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। इंडिया ने सिडनी में एकमात्र टेस्ट मैच जनवरी 1978 में जीता था। तब बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में भारतीय टीम ने कंगारुओं को पारी और 2 रन से हराया था।

भारतीय टेस्ट टीम का सिडनी में रिकॉर्ड (India Records at Sydney)

कुल टेस्ट: 13

जीते: 1

हारे: 5

ड्रॉ: 7

सिडनी में 11 मुकाबले न्यू ईयर टेस्ट खेले (India Records at Sydney)

बता दें कि भारतीय टीम ने सिडनी के इस मैदान पर अपने 13 में से 11 मुकाबले बतौर न्यू ईयर टेस्ट ही खेले हैं। एक टेस्ट 26 जनवरी और दूसरा 12 दिसंबर से खेला था। भारतीय टीम ने सिडनी में अपना पहला टेस्ट 12 दिसंबर 1947 को ही खेला था। दूसरा 26 जनवरी 1968 को। इसके बाद सभी मुकाबले यहां न्यू ईयर टेस्ट ही खेले हैं।

सीरीज में एक ही टेस्ट जीत सका भारत (India Records at Sydney)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही मौजूदा 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम ने अब तक एक ही टेस्ट जीता है। यह जीत सीरीज के पहले यानी पर्थ टेस्ट में मिली थी। इसके बाद अगले 3 में से 2 मुकाबले गंवाए हैं। अब यदि सिडनी टेस्ट भी हारते हैं तो सीरीज हारने के साथ ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल से भी बाहर हो जाएंगे।

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में H2H (India Records at Sydney)

कुल टेस्ट सीरीज: 28

भारत जीता: 11

ऑस्ट्रेलिया जीता: 12

ड्रॉ: 5

ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड (India Records at Sydney)

कुल टेस्ट सीरीज: 13

भारत जीता: 2

ऑस्ट्रेलिया जीता: 8

ड्रॉ: 3

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए दोनों टीमें (India Records at Sydney)

भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियन.

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उप-कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, म‍िचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, म‍िचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News