CLOSE AD

Hapur बिजली टीम का तड़के तीन बजे छापा, 31 घरों में पकड़ी बिजली चोरी

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur(साहिल अंसारी) ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता ने विजिलेंस के साथ दिल्ली रोड बिजलीघर से जुड़े कई मोहल्लों में तड़के तीन बजे छापा मारा। टीम ने 31 घरों में सीधी चोरी पकड़ी गई, एबीसी केबल पर कट लगाकर चोरी की जा रही थी, कई मीटर भी बाईपास होते मिले। सभी के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।

इन मोहल्लों में की छापामारी (Hapur)

दिल्ली रोड बिजलीघर के फीडर नंबर छह से जुड़े मोहल्ला मोती कॉलोनी, नवाजीपुरा, अलीनगर और बुलंदशहर रोड पर सबसे अधिक बिजली की चोरी है। मंगलवार को अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल, अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा, एसडीओ, अवर अभियंता सत्यम समेत विजिलेंस ने सुबह तीन बजे छापा मारा।

इस दौरान उपभोक्ताओं के घरों में सीधी चोरी होती मिली, लोड भी संयोजन की क्षमता से कहीं अधिक था। एबीसी केबल पर भी कट लगाकर चोरी की जा रही थी। टीम ने ऐसे घरों को चिह्नित कर, नाम पता किया। कुल 31 उपभोक्ता बिजली की चोरी करते पकड़े गए, जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई शुरू की गई।

क्या कहते हैं अफसर (Hapur)

ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। बिजली की चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हाल में बिजली चोरी नहीं होने दी जाएगी।

Add
Add
Add
Add
Add--
Add–
Add-
Add-
Add
Add
Ad--
Ad–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News