CLOSE AD

2025 ICC Champions Trophy चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी ने मानी पाकिस्तान की बड़ी डिमांड, अप्रूव हुआ ‘हाइब्रिड मॉडल’

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : 2025 ICC Champions Trophy चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चीजें साफ होती दिख रही हैं। अब रिपोर्ट में बताया गया कि टूर्नामेंट के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ अप्रूव हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के तहत कराने के लिए राजी हो गया है।

इसके अलावा आईसीसी ने पाकिस्तान बोर्ड की एक बड़ी शर्त भी मान ली है। एक रिपोर्ट में बताया गया कि बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच हुए एक समझौते के बाद तय किया गया कि चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान और दुबई में हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में टीम इंडिया के मैच दुबई में होंगे।

10 मुकाबलों की मेजबानी करेगा पाक (2025 ICC Champions Trophy)

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के 10 मुकाबलों की मेजबानी करेगा। लीग स्टेज में भारत के तीनों मैच दुबई में खेले जाएंगे। भारत के लीग मैचों के अलावा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी दुबई में होगा। अगर टीम इंडिया नॉकआउट स्टेज से पहले ही बाहर हो जाती है तो इस स्थिति में सेमीफाइनल और फाइनल लाहौर और रावलिपिंडी में होंगे।

पाकिस्तान को नहीं मिलेगा मुआवजा (2025 ICC Champions Trophy)

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से इस बात की मांग करते हुए कहा था कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार करती है तो उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। आईसीसी ने मुआवजे की मांग को भी खारिज कर दिया है।

पाक टीम नहीं करेगी भारत का दौरा (2025 ICC Champions Trophy)

बात सिर्फ यह पर खत्म नहीं हुई। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम भारत का दौरा नहीं करेगी। टी20 विश्व कप भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। पाकिस्तान की मांग है कि वह अपने मुकाबले कोलंबो में खेलेंगे। हालांकि अभी टी20 विश्व कप के नॉकआउट मैचों को लेकर कुछ साफ नहीं किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News