Bihar News विधवा होने के बाद बचपन का प्यार चढ़ा परवान, बिहार की अजीबोगरीब लव स्टोरी

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Bihar News जब प्रेम की बात आती है तो एक फिल्मी डायलॉग हमेशा बोला जाता है, किसी चीज को अगर शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे आपसे मिलाने में जुट जाती है। भले ही यह एक फिल्मी लाइन है लेकिन आज बिहार के एक प्रेमी जोड़े पर एक दम फिट बैठती है। दरअसल, जहानाबाद से एक मामला सामने आया है जहां पर एक गौरक्षणी मंदिर में शादीशुदा प्रेमी जोड़े की शादी कराई गई है। ये दोनों सालों से एक दूसरे के प्यार में थे।

किस्मत को उनका यूं अलग होगा मंजूर नहीं था (Bihar News)

कहते हैं कि ईश्वर सबकी किस्मत लिखता है, ये साबित करने वाला एक मामला जहानाबाद में सामने आया। गुरुवार को यहां गौरक्षणी मंदिर में दो लोगों की शादी कराई गई। जानकारी के मुताबिक, इन दोनों का एक समय पर प्रेम प्रसंग था लेकिन कई कारणों के चलते दोनों अलग हो गए। दोनों की ही दूसरी जगह शादी हो गई थी, लेकिन शायद किस्मत को उनका यूं अलग होगा मंजूर नहीं था।

क्या है प्रेम कहानी? (Bihar News)

किशोरावस्था में युवा लड़के लड़कियों का एक दूसरे के प्रेम में पड़ना आम बात है। कई बार यह प्रेम कहानियां अधूरी रह जाती हैं तो कई पूरी हो जाती हैं। दक्षिणी दौलतपुर के रहने वाले युवक विजय साव और चंचला कुमारी की भी कुछ ऐसी ही कहानी है। दोनों एक समय पर एक दूसरे के प्रेम में थे, लेकिन पारिवारिक कारणों के चलते दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। दोनों ने ही अलग अलग शादी कर अपनी नई जिंदगी शुरू की।

दोनों के जीवन साथियों की हुई थी मौत (Bihar News)

दोनों ही अपने-अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन सुकून से जी रहे थे। लेकिन तकदीर को तो कुछ और ही मंजूर था। कुछ वक्त के बाद विजय साव की पत्नी गुजर गई और चंचला कुमारी के पति की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। एक बार फिर से दोनों अकेले हो गए। इसी बीच फिर से दोनों ने एक दूसरे से बातचीत की। इसके बाद ही दोनों की बात शादी तक पहुंच गई। गुरुवार को दोनों ने गौरक्षणी मंदिर में शादी कर ली। आपको बता दें कि दोनों के ही 2-2 बच्चे हैं।

Bihar news विधवा होने के बाद बचपन का प्यार चढ़ा परवान, बिहार की अजीबोगरीब लव स्टोरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News

CLOSE AD