Baaghi 4 खलनायक का एेसा खतरनाक लुक नहीं देखा होगा, खून से लथपथ दिखे संजय दत्त बोले- हर आशिक विलेन होता है

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

khabarwala 24 News New Delhi: Baaghi 4 बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का बागी अवतार कई सालों के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर आने वाला है। उनकी फिल्म ‘बागी 4’ बहुत जल्द थिएटर्स में रिलीज होगी जिसकी जानकारी उन्होंने खुद फिल्म का एक पोस्टर रिलीज करके दी थी।

टाइगर ने फिल्म से अपना एक लुक शेयर किया था जिसमें वो काफी खूंखार दिख रहे थे। अब मेकर्स ने इसके विलेन को भी अनाउंस करके लोगों के लिए फिल्म की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया गया है। कौन हैं वो विलेन जो टाइगर श्रॉफ से पंगा लेगा?

बागी 4 में संजय दत्त होंगे विलेन (Baaghi 4)

साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी फिल्म बागी के अभी तक तीन पार्ट आ चुके हैं। हर पार्ट में टाइगर श्रॉफ एक खतरनाक मिशन पर होते हैं, जिसमें उनके ऊपर काफी खतरा भी मंडराता है। पिछली तीनों ही फिल्मों में वो काफी दमदार दिखे हैं, लेकिन लगता है इस बार उनके सामने चुनौती काफी मुश्किल है। टाइगर की भिड़ंत इस बार बॉलीवुड के ‘खलनायक’ यानी संजय दत्त के साथ होने वाली है।

फिल्म का पोस्टर किया जारी (Baaghi 4)

संजय दत्त ने फिल्म से अपना एक पोस्टर जारी किया है जिसमें उनके खौफनाक लुक को दिखाया गया है। पोस्टर में वो लंबे बालों और खून से सने हुए कपड़ों में बैठे हुए हैं। उनकी गोद में एक लड़की भी है जिसे मार दिया गया है। पोस्टर के कैप्शन में लिखा गया है, ‘हर आशिक विलेन होता है।’ उनके इस लुक से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार की लड़ाई विलेन के लिए भी काफी पर्सनल होने वाली है। अब देखना होगा कि वो कैसे टाइगर श्रॉफ को फिल्म में टक्कर देते हैं। इस फिल्म को कन्नड़ के फेमस डायरेक्टर-कोरियोग्राफर ए. हर्ष डायरेक्ट करने वाले हैं। फिल्म 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी।

बागी फ्रैंचाइजी का बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस (Baaghi 4)

बागी फिल्म का पहला पार्ट साल 2016 में रिलीज हुआ था, जिसमें टाइगर श्रॉफ के साथ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर शामिल थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी जिसके बाद इसका दूसरा पार्ट साल 2018 में रिलीज किया गया था। फिल्म को क्रिटिक्स से उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लेकिन बावजूद इसके फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की थी। इसके बाद, साल 2020 में बागी का तीसरा पार्ट रिलीज हुआ था।

दोनों फिल्में ‘बागी 2’ और ‘बागी 3’ को कोरियोग्राफर-डायरेक्टर अहमद खान ने बनाया था। पिछले काफी समय से टाइगर भी अपनी सोलो हिट का इंतजार कर रहे हैं, और अब ‘बागी 4’ से शायद उनकी उम्मीदें बनी हुई है। देखना होगा कि क्या टाइगर अपना जलवा अपने बागी अवतार से वापस ला पाएंगे या नहीं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News

CLOSE AD