Elon Musk Spacex Spacecraft 30 मिनट में दिल्‍ली से अमेरिका, आने वाले समय में रंग ला सकता है एलन मस्‍क का विश्वास, बोले- अब सच करके दिखाएंगे

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi : Elon Musk Spacex Spacecraft एलन मस्‍क, जल्‍द ही ऐसा स्‍पेसक्राफ्ट बनाएंगे जो दिल्‍ली से अमेरिका तक महज 30 मिनट में पहुंचा देगा। अभी सुनने में आपको भी लग रहा होगा कि मस्‍क हमें दिन में ही सपने दिखाने में लगे हैं, लेकिन उनके कॉन्फिडेंस को देखकर लगता है कि आने वाले समय में यह संभव हो सकता है।

एलन मस्‍क की कंपनी स्‍पेसएक्‍स इस पर काम शुरू भी कर चुकी है। मस्‍क का लक्ष्‍य है क‍ि दुनिया के सभी बड़े शहरों तक 1 घंटे के भीतर पहुंचने का साधन तलाशा जाए। एलन मस्‍क की कंपनी स्‍पेसएक्‍स ने 395 फुट का एक स्‍पेसक्राफ्ट तैयार भी कर लिया है, जो स्‍टेनलेस स्‍टील से बना है। जाहिर है कि स्‍टील से बने होने की वजह से यह काफी हल्‍का होगा।

10 साल पहले ही बना लिया था प्‍लान (Elon Musk Spacex Spacecraft)

एलन मस्‍क ने बाकायदा दावा किया है कि डोनाल्‍ड ट्रंप की वापसी के बाद ‘अर्थ टू अर्थ’ स्‍पेस ट्रैवल को अपने स्‍टारशिप रॉकेट के जरिये संभव करके दिखाएंगे। अगर ऐसा होता है तो यह ट्रांसपोर्टेशन की दुनिया में एक करिश्‍मा होगा। स्‍पेसएक्‍स ने 10 साल पहले ही स्‍टारशिप का प्‍लान बना लिया था। डेली मेल के अनुसार, इसके तहत धरती के सबसे ताकतवर रॉकेट के जरिये 1000 लोगों को ऑर्बिट में ले जाने की प्‍लानिंग थी।

कितनी देर में कितनी दूरी तय करेगी (Elon Musk Spacex Spacecraft)

हालांकि, यह स्‍टारशिप अंतरक्षि के अंधेरे में जाने के बजाय धरती के पैरेलल उड़ान भरेगा और इसकी सतह पर उड़ते हुए दूसरे कोने यानी किसी अन्‍य शहर में जाकर लैंड करेगा। यह स्‍टारशिप लॉस एंजिल्‍स से टोरंटो तक 4,061 किलोमीटर की दूरी महज 24 मिनट में पूरी कर लेगा, जिसे अभी विमान से तय करने में 4.40 घंटे से ज्‍यादा लगते हैं। लंदन से न्‍यूयॉर्क तक 5,567 किलोमीटर की दूरी को भी महज 29 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।

14.50 घंटे लगते हैं दूरी तय करने में (Elon Musk Spacex Spacecraft)

अभी इसे तय करने में 8 घंटे से ज्‍यादा का समय लगता है। दिल्‍ली से सैन फ्रांसिस्‍को तक 12,341 किलोमीटर की दूरी तय करने में अभी फ्लाइट से 15.35 घंटे का समय लगता है, जिसे महज 30 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। इसके अलावा न्‍यूयॉर्क से शंघाई तक 11,858 किलोमीटर की जिस दूरी को तय करने में अभी फ्लाइट से 14.50 घंटे लगते हैं, उसे महज 39 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।

पैसेंजर्स को इसमें अनुभव होगी ग्रेविटी (Elon Musk Spacex Spacecraft)

इस स्‍पेसक्राफ्ट में बैठे पैसेंजर्स को बाकायदा ग्रेविटी (G-forces) का अनुभव होगा। खासकर टेकऑफ और लैंडिंग के समय। इतना ही नहीं लो-ग्रेविटी की वजह से उड़ान के दौरान भी उन्‍हें सीट बेल्‍ट बांधकर रखनी होगी। एक्‍स यूजर ने इस स्‍पेसक्राफ्ट को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें कहा गया है कि धरती से धरती तक जाने वाला यह स्‍पेसक्राफ्ट ट्रंप की वापसी के बाद जल्‍द ही सच होने वाला है।

spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-