Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत से दक्षिण पूर्व मानसून खत्म हो चुका है और अब धीरे-धीरे ठंड की दस्तक हो रही है, जिसके चलते लोगों को सुबह और शाम को थोड़ा-थोड़ा ठंड का एहसास भी हो रहा है।
मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में ठंड के आने के संकेत न्यूनतम तापमान के जरिए मिल रहे हैं, जो कि 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। वहीं कई राज्यों में अभी भी भारी बारिश की संभावनाए हैं, जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
दिल्ली में अक्टूबर के महीने में ऐसा पहली बार देखा जा रहा है, जब दिन का तापमान गिरने का नाम ही नहीं ले रहा है। दिन का तापमान अभी भी 30 से 34 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है, जिस वजह से लोगों को दिन में अभी भी गर्मी का सामना कर रहा है।
दोपहर में चिलचिलाती तेज धूप निकल रही है, जबकि रात में तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। ऐसे में रात के वक्त सफर करने वाले लोगों को कंपकंपी का एहसास हो रहा है। मौसम में हुए इस बड़े बदलाव को लेकर आईएमडी काफी चिंतित है।
यूपी का कैसा रहेगा मौसम (Weather)
प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। क्योंकि मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 16 अक्टूबर को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है। जिसके कारण प्रदेश में कहीं भी बारिश होने की चेतावनी नहीं है। इसी तरह करीब एक हफ्ते तक प्रदेश में कहीं भी किसी तरह की चेतावनी नहीं जारी हुई है।प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 16 अक्टूबर को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है। जिसके कारण प्रदेश में कहीं भी बारिश होने की चेतावनी नहीं है। इसी तरह करीब एक हफ्ते तक प्रदेश में कहीं भी किसी तरह की चेतावनी नहीं जारी हुई है।
कई जिलों में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे (Weather)
प्रदेश में तापमान की बात करें तो कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है। मेरठ, मुजफ्फरनगर, नजीबाबाद, शाहजहांपुर और बरेली समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे आ गया है। नजीबाबाद में सबसे कम 18 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है, जबकि मुजफ्फरनगर में 18.6 डिग्री, बरेली में 18.9 डिग्री, मेरठ में 19 डिग्री, शाहजहांपुर में 19.6 डिग्री और अलीगढ़ में 19.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
तूफान की बन रही स्थिति (Weather)
वहीं पूर्वोत्तर मॉनसून ने प्रायद्वीपीय भारत में बारिश केा जरिए मुसीबतें बढ़ानी शुरू कर दी हैं। इसके चलते ही मंगलवार को तटीय क्षेत्रों यानी तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश पुडुचेरी जैसे क्षेत्रों में बारिश देखने को मिली है। IMD ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में आंध्र प्रदेश के तट के पास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन यानी तूफान की स्थिति बन रही है, तो वहीं अंडमान निकोबार द्वीप समूह के ऊपर बहुत गहरा निम्न दबाव बन रहा है, जो धीरे-धीरे एक बड़े साइक्लोनिक सरकुलेशन का आकार ले सकता है।
IMD ने जारी किया रेड अलर्ट (Weather)
समंदर में जारी इस उथल-पुथल के चलते देश के तटीय राज्यों यानी आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा आंतरिक कर्नाटक और दक्षिण तेलंगाना में भी आज मूसलाधार बारिश का अनुमान जताया गया है। इन सभी के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है।
IMD ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में दबाव बना हुआ है, और तटीय इलाकों की तरफ काफी तेजी से बढ़ रहा है। ये आज तटो से टकरा सकता है, जिसके चलते इसके वजह से आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तट पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग में अगले दो दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।