Khabarwala 24 News Hapur: Hapur भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की रविवार 6 अक्टूबर को लखनऊ के डोली बाग स्थित गन्ना संस्थान में होनी वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए ग्राम अठसैनी, बदरखा, रतुपुरा, सिंभावली, नानई आदि गांवों में जनसंपर्क किया गया। किसानों से बड़ी संख्या में चलने का आह्वान किया गया।
किसानों के उठाई जाएगी समस्या (Hapur)
भाकियू के एनसीआर क्षेत्र के महासचिव नितिन बाना ने बताया कि भाकियू की लखनऊ में 6 अक्टूबर को महापंचायत होगी। जिसमें बाबा टिकैत की जंयती पर उन्हें नमन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि महापंचायत में किसानों का बकाया गन्ना भुगतान कराने, स्मार्ट मीटियों का विरोध समेत किसानों के अनेक मुद्दों को जोरशोर से उठाया जाएगा। सरकार से किसानों की समस्या का समाधान कराने की मांग की जाएगी।
राकेश टिकैत करेंगे संबोधित (Hapur)
भाकियू के एनसीआर क्षेत्र के महासचिव नितिन बाना ने बताया कि भाकियू की लखनऊ में 6 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत किसानों को संबोधित करेंगे। किसानों की समस्या को जोरशोर से उठाया जाएगा।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर आबिद, इमरान, शहादत, सलीम सैफी, अदनान, रेहान, जुबेर, मुजाहिद चौधरी, राहुल चौहान, रोबिन, नेपाल चौहान, पंकज चौधरी, दीपक आदि मौजूद थे।