CLOSE AD

Bull Attack Biker Viral Video आवारा सांड बाइक सवार पर टूट पड़ा , मौत के मुंह से बाहर निकला शख्स; वीडियो हुआ वायरल

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Bull Attack Biker Viral Video आवारा सांड कई प्रदेशों में आतंक का पर्याय बन चुके हैं। कभी राह चलते लोगों पर हमला कर देते हैं तो कभी आपस में लड़ते-लड़ते दूसरों की जान ले लेते हैं। अब एक ऐसा ही डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेकाबू सांड एक बाइक सवार से टकरा गया। ना सिर्फ टकराया बल्कि सांड ने बाइक सवार को बुरी तरह रौंद दिया।

कुचलते हुए आगे बढ़ा सांड (Bull Attack Biker Viral Video)

वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी नहीं है। वीडियो को शेयर कर लोग दूसरों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूटी सवार भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र से निकल रहा है। अचानक उसकी तरफ एक सांड आया और उसे अपनी चपेट में ले लिया। स्कूटी सवार लड़का जमीन पर गिर पड़ा और कुचलते हुए सांड आगे बढ़ गया।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना (Bull Attack Biker Viral Video)

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो सांडों के बीच लड़ाई चल रही थी। जब एक सांड भागने लगा तो उसके सामने स्कूटी सवार शख्स पहुंच गया। सांड ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि स्कूटी सवार शख्स दूर जाकर गिरा। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जो सीसीटीवी में कैद हो गया।

यूजर्स कर रहे कमेंट्स (Bull Attack Biker Viral Video)

वीडियो देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं और इस तरह के आवारा पशुओं से सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि सांड को देखते ही दूर होने में भलाई है। एक ने लिखा कि सांड की समस्या का हल बहुत जरूरी है लोगों का सड़क पर निकलना दूभर हो गया है। एक ने लिखा कि चलती फिरती मौत बोलो या कुछ और..लेकिन इसके जिम्मेदार भी हम ही हैं। हम लोगों ने इनकी जगह छीन ली है,अब ये कहां जाएंगे।

एक अन्य ने लिखा कि भयावह स्थिति है लेकिन जिम्मेदारी पहले हमारी और हमारे किसान भाइयों की है। क्यों इनको सड़क पर मरने या मारने के लिए छोड़ा जाता है? योगी जी ने केवल इनको काटने से मना किया है। एक ने लिखा कि सरकार को इनके लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए, ऐसे तो काम नहीं चल पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News