Khabarwala 24 News New Delhi: Kangana Ranaut Emergency बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। ये फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है लेकिन उससे पहले ही फिल्म को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। हाल ही में कंगना ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उनकी फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से अभी तक सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के सदस्य उन्हें धमका रहे हैं। इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल ने भी फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है। इन सभी विवादों को देखकर साफ है कि इमरजेंसी की रिलीज पर तलवार लटकी है।
बेसब्री से इन फिल्मों का इंतजार (Kangana Ranaut Emergency)
बता दें कि कंगना रनौत की इमरजेंसी की रिलीज को लेकर भले ही बवाल मचा हुआ हो लेकिन एक मामले में इस फिल्म ने बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। अजय देवगन, कार्तिक आर्यन और अक्षय कुमार समेत कई स्टार्स की फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिन्हें पछाड़कर कंगना रनौत की फिल्म सबसे बड़ी प्रतीक्षित फिल्म बन गई है। यानी कि फैंस कंगना रनौत की इमरजेंसी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इमरजेंसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे (Kangana Ranaut Emergency)
बुक माय शो ऐप पर कंगना रनौत की इमरजेंसी को 2024 की मच अवेटेड बॉलीवुड फिल्म का नाम दिया गया है। बुक माय शो पर आने वाली बाकी फिल्मों की रैकिंग भी दी गई है, जिसमें आप देख सकते हैं कि आने वाली किस फिल्म को कहां जगह दी गई है। इस पूरी लिस्ट को देखने के बाद साफ जाहिर है कि भले ही फिल्म को लेकर काफी विवाद हो रहा हो लेकिन लोग कंगना रनौत की इमरजेंसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Top interest on BookMyShow as of today Bollywood 2024
1. #Emergency 38.8K
2. #SinghamAgain 28K
3. #BhoolBhulaiyaa3 22.8K
4. #BadassRavikumar 19.1K
5. #Welcome3 17.5K
6. #BabyJohn 11.7K
7. #KahanShuruKahanKhatam 10.1K
8. #Raid2 7.4K
9. #TheSabarmatiReport 5.7K
10. #SkyForce 5.3K https://t.co/yoUUekQJu6 pic.twitter.com/9gTLmNBxkX— Filmynews Network (@filmynewsnetwrk) August 30, 2024
कार्तिक आर्यन और अजय देवगन में टक्कर (Kangana Ranaut Emergency)
आपको बता दें कि इस पूरी लिस्ट में अजय देवगन की सिंघम अगेन, कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3, अक्षय कुमार की वेलकम 3 और वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन जैसी कई फिल्में शामिल हैं। लिस्ट के साथ ही फिल्मों में टॉप इंटरेस्टेड नंबर भी दिए गए हैं। बता दें कि अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 इसी साल दीवाली के मौके पर रिलीज होनी है। माना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों के बीच में बड़ा टकराव होने वाला है।