Khabarwala 24 News Hapur: Hapur कोतवाली क्षेत्र में मेरठ तिराहा पर डा.आंबेडकर की प्रतिमा के पास शोषित क्रांति दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मथुरा की माट विधान सभा सीट से विधायक राजेश चौधरी का पुतला फूंकने का प्रयास किया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं से पुतला छीन लिया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में पुतले को लेकर छीनाझपटी भी हुई। कार्यकर्ताओं ने विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
शोषित क्रांति दल के पूर्व जिलाध्यक्ष के.पी.सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मंगलवार सुबह डा.भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर भाजपा विधायक राजेश चौधरी का पुतला लेकर पहुंचे। तिराहे पर मौजूद थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह, महिला थाना प्रभारी अरुणा राय पुलिस बल के साथ मौजूद थे। पुलिस ने पुतले को देख तुरंत छीनने का प्रयास किया। इसको लेकर कार्यकर्ताओं से छीनाझपटी भी हुई। लेकिन महिला थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी पुतला लेकर कोतवाली चले गए।
Hapur शोषित क्रांति दल ने विधायक राजेश चौधरी का पुतला फूंकने का किया प्रयास, पुलिस ने छीना पुतला#Hapur @hapurpolice @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/jjQORCdLZ3
— khabarwala24 (@khabarwala24) August 27, 2024
शोधित क्रांति दल के पूर्व जिलाध्यक्ष केपी सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि माट विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेश चौधरी ने 23 अगस्त को एक समाचार चैनल की डिबेट शो में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर अभद्र टिप्पणी की है। जिससे दलित समाज की भावनाएं आहत है और उनमें रोष व्याप्त है। उन्होंने विधायक राजेश चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर अमित जाटव, अभिषेक, मोनू कुमार जाटव, अतर सिंह जाटव, सूरज कर्दम, मनीष कुमार, दीपक बौद्ध, प्रदीप जाटव आदि मौजूद थे