Cooking Stove Come Market अब मार्केट में आ गया बिना गैस और बिजली के खाना पकाने वाला चूल्हा, सरकारी तेल कंपनी IOCL ने किया विकसित

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi : Cooking Stove Come Market सरकार ने लोगों की महंगाई से राहत दिलाने के लिए ‘सूर्य नूतन’ सोलर स्टोव प्रस्तुत किया है। यह स्टोव सरकारी के तेल कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा विकसित किया गया है। इस सोलर स्टोर को चलाने के लिए गैस और बिजली की जरूरत नहीं होगी। इसे चार्ज करने के लिए आपको कोई गैस की जरूरत नहीं होगी ।

Cooking Stove Come Market यह सोलर स्टोव बहुत ही कम समय में चार्ज हो जाता है जो आपके लिए एक बेहतर विकल्प है । अब आप अपने सिलेंडर को भरने के लिए टेंशन मुक्त हो सकते हैं और बिना किसी चिंता के अपने खाने का स्वाद उठा सकते हैं। आप सूर्य की रोशनी में काम करने वाले सोलर स्टोव का इस्तेमाल करके आसानी से अपना खाना बना सकते हैं। इस स्टोव को अभी तक इंडियन ऑयल गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप से नहीं खरीदा जा सकता लेकिन उम्मीद है कि जल्दी ही इसे उपलब्ध कराया जाएगा।

इसे धूप में रखने की जरूरत नहीं है (Cooking Stove Come Market)

Cooking Stove Come Market  सूर्य नूतन सोलर सिस्टम अन्य स्टोव से थोड़ा अलग है। इसका खास फीचर है इसे धूप में रखने की जरूरत नहीं है। यह स्टोव दो यूनिट से मिलकर बना होता है। इसमें कुकिंग यूनिट किचन के अंदर रखा जा सकता है जबकि दूसरे यूनिट को धूप में सेट किया जाता है। इस स्टोव को धूप में रखने और हटाने की झंझट नहीं होती और उपयोगकर्ता बिना किसी चिंता के खाना बना सकते हैं । सूर्य नूतन स्टोव सोलर स्टॉप एक रिचार्जेबल स्टोव है। जिसका मतलब है कि यह धुप ना धूप न होने पर भी आसानी से खाना बना सकता है ।

रात को भी कोई समस्या नहीं होगी (Cooking Stove Come Market)

Cooking Stove Come Market इसका अर्थ है कि रात को भी आप खाना बनाने में कोई समस्या नहीं आएगी। जब धूप होती है तो सोलर स्टॉप अपने एनर्जी को स्टोर कर लेता है जिसका उपयोग आप बाद में कर सकते हैं। इससे आपके बिना परेशानी की खाना बनाने का सुविधाजनक अनुभव मिलता है।

Cooking Stove Come Market  चाहे धूप हो या ना हो सूर्य नूतन सोलर स्टोव की कीमत ₹12000 है। स्टोव के दो वेरिएंट है। बेस वेरिएंट जो ₹12000 में खरीदा जा सकता और टॉप वैरियंट जिसकी कीमत 23 हजार रुपए है । इसके अलावा कुछ रिपोर्ट में दावा किया जाएगा कि सरकार इसे प्रमोट करने के लिए सब्सिडी भी दे सकती है।

spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-