CLOSE AD

सोने की चेन न देने पर पति को भेजे पत्नी के अश्लील फोटो

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala24Newspilkhuwa(Hapur) : एक युवक ने पहले तमंचे के बल पर नवविवाहिता के अश्लील फोटो बनाए। बाद में उससे सोने की चेन और 5000 रुपये की मांग की। इन्कार करने पर आरोपी ने अश्लील फोटो उसके पति को भेज दिए। जिस पर पति रिश्ता खत्म करते हुए नवविवाहिता को उसके मायके में छोड़ गया। पीड़िता की मां की तरफ से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

थानांतर्गत एक गांव की रहने वाली युवती की शादी आठ दिसंबर 2022 को हुई थी। थाने में दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि नवविवाहिता विगत 25 फरवरी अपने मायके में घर में अकेली थी। सुबह 11 बजे पड़ोस का रहने वाला युवक जबरन घर में घुस आया और तमंचा दिखाकर नवविवाहिता को भयभीत कर दिया। आरोप है कि आरोपित ने मोबाइल फोन से नवविवाहिता के अश्लील फोटो लिए और इस बावत किसी को बताने देने पर जान से मारने की धमकी दी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके बाद नवविवाहिता पति के साथ ससुराल चली गई। पांच मार्च को आरोपी युवक ने फोन करके विवाहिता से सोने की चेन और 5000 रुपये की मांग की। विवाहिता ने इन्कार कर दिया। आरोप है कि आरोपी ने इसके बाद विवाहिता के अश्लील फोटो उसके पति को भेज दिए। जिस पर पति 12 मार्च को विवाहिता को लेकर उसके मायके में पहुंचा और रिश्ता खत्म करने की बात कहकर विवाहिता को उसके मायके में छोड़कर चला गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Add1
Add1

42837147-0841-450c-b1a9-40cbe87b1125

Sda
Sda
-Advertisement-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-