CLOSE AD

IND-W vs SA-W 2nd ODI 2024 : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मुकाबला आज, 2-0 की बढ़त बनाने के लिए उतरेगी भारतीय टीम

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : IND-W vs SA-W 2nd ODI 2024 बुधवार, 19 जून, 2024 को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनड़े मैच खेला जाएगा। इस महत्वपूर्ण मैच में मेहमान टीम जीत दर्ज करके सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगी जबकि भारतीय टीम 2-0 की बढ़त बनाना चाहेगी।

नई ऊंचाइयों पर पहुंचा आत्मविश्वास (IND-W vs SA-W 2nd ODI 2024)

तीन मैचों की श्रृंखला का दूसरा वनडे मैच भारतीय मानक समय (IST) के अनुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। मैच का सीधा प्रसारण जिओ सिनेमा के साथ स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं। बता दें की स्मृति मंधाना के शानदार शतक और आशा शोभना की अगुआई में शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने बेंगलुरू में पहले एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका पर 143 रनों से हराया था. जिससे उनका आत्मविश्वास नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है।

आशा सोभना ने 4 विकेट चटकाए (IND-W vs SA-W 2nd ODI 2024)

इस मैच में स्मृति मंधाना ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 117 रन बनाए जबकि गेंदबाजी में आशा सोभना ने 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए और भारत को सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाई। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और सुने लुस्टोप ने 33 रन बनाए। गेंदबाजी में अयाबोंग खाका ने तीन और मसाबाता क्लास ने दो विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News